आफताब अहमद
बिजनौर
जिला बिजनौर में बाबा कप्तान शाह शहिद उद्दीन बाबा फरीदुद्दीन के मजार पर हर साल की तरह इस साल भी उर्स लगाया गयाजिला बिजनौर में निकट जजी चौराहे के बाबा कप्तान शाह शहीद उद्दीन और बाबा फरीदुद्दीन के मजार पर कव्वालियों का प्रोग्राम किया गया दूरदराज व आसपास के आने वाले अकीदतमंदो का कव्वालो ने अपने कलाम के जरिए अकीदतमंदो का खूब दिल लुभाया गद्दी नशीन पीरे तरीकत गोहरशाह ने बताया कि बाबा कप्तान शाह की खिदमत पूर्वजों से चलती चली आ रही है और अब उनकी खिदमत करने का मौका हमें नसीब हुआ और यहां जो बाबा के दरबार में आता है उनकी मुरादे और मनोकामना पूरी होती हैं इस मौके पर पीरे तरीकत गौहर शाह ने पीपला जागीर नूरपुर बिजनौर के अपने खादिम नूरुद्दीन शाह वाली यूल्लाह को अपना खलीफा बनाकर लोगों में ऐलान कर दियाखादिम गुलाब शाह ने कहा यहां जो भी आता है बाबा के दरबार से खाली हाथ वापस नहीं जाता उसकी मनोकामना हर हाल में पूरी होती है क्योंकि यहां इस मजार पर सभी समुदाय के लोग आते हैं इस मौके पर पत्रकार मौलाना शाहवली उल्लाह शाकिर अली शमीम अहमद इस्लामुद्दीन मोहम्मद असलम फहीम अहमद और फरदीन अहमद परवेज मंजर अली मौजूद रहे
एक टिप्पणी भेजें