शुक्रवार, 12 मई 2023

मेरठ के फतेउल्लापुर स्थित प्राथमिक विद्यालय में वार्ड 55 का मतदान किया जा रहा था। मतदान के दौरान लोगों ने चौकी इंचार्ज पर पार्टी के पक्ष में फर्जी मतदान कराने का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। इस दौरान मौके पर भारी पब्लिक इकट्ठा हो गई जिसके बाद पुलिस ने लोगों पर लाठी चार्ज कर दिया। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई और सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।
लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र ग्राम फतेउल्लापुर वार्ड 55 के लिए मतदान किया जा रहा था। शाम करीब 4:00 बजे फतेउल्लापुर चौकी इंचार्ज नीरज बघेल पर फर्जी मतदान भाजपा के पक्ष में कराते हुए हंगामा कर दिया। इस दौरान समाजवादी पार्टी प्रत्याशी ने मौके पर हंगामा करते हुए लोगों को इकट्ठा कर लिया। मतदान स्थल के सामने भारी तादाद में इकट्ठा हो गए लोगों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया।
लाठीचार्ज के दौरान मोहम्मद आफताब निवासी ग्राम फतेउल्लापुर सहित तीन अन्य लोग लाठी लगने से घायल हो गए। लाठीचार्ज की घटना पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसके बाद वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मेयर प्रत्याशी सीमा प्रधान ने मामले की शिकायत अधिकारियों से की और चुनाव आयोग को आरोपी दरोगा नीरज बघेल के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।
भाजपा के ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर भी घटनास्थल पर पहुंच गए और मतदान का निरीक्षण करने के बाद आरोप को निराधार बताया। ऊर्जा राज्य मंत्री ने कहा कि लोग जब तक इस पक्ष में वोट कर रहे थे। इसको लेकर सपा के प्रत्याशी ने हंगामा कर दिया था और पुलिस पर फर्जी आरोप लगाए हैं। आरोप निराधार हैं भाजपा प्रदेश की सभी सीटों पर चुनाव जीत रही है और प्रदेश के सभी जिलों में अपने मेयर बनाएगी।
वही चौकी इंचार्ज नीरज बघेल का कहना है कि फर्जी और किसी पार्टी के पक्ष में मतदान कराने का आरोप निराधार है मतदान केंद्र पर भारी पब्लिक इकट्ठा हो गई थी जिसके बाद लाठी फटकार ते हुए लोगों को खदेड़ा गया है।
एक टिप्पणी भेजें