आर्यन की प्रेमिका का कनेक्शन खंगाल रही पुलिस
देखा यह जा रहा है कि हत्याकांड में आर्यन की प्रेमिका का कोई कनेक्शन तो नहीं है, क्योंकि हत्या वाले दिन आर्यन की प्रेमिका भी राजस्थान के कोटा से खतौली आई थी। पुलिस की जांच में सामने आया कि वह नीट की परीक्षा देने के लिए खतौली आई। तब टेलीग्राम पर आर्यन ने उसे खतौली के बाईपास स्थित रेस्टोरेंट में मिलने के लिए मैसेज किए थे। बताया जाता है कि आर्यन और आदित्य खतौली गए थे, लेकिन आर्यन को प्रेमिका मिल नहीं पाई और वह कोटा चली गई।
चाकुओं से गोदकर हुई थी हत्या
इंस्पेक्टर सुबोध सक्सेना ने बताया कि प्रेमिका से भी फोन पर पूछताछ की गई है। सोमवार रात नौचंदी थाने के शास्त्रीनगर सेक्टर छह में प्रमोद कारवाल और उनकी पत्नी ममता कारवाल की चाकुओं से गोद कर हत्या कर दी गई थी। प्रमोद के बहनोई संजय त्यागी ने हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने वारदात का पर्दाफाश कर बेटे आर्यन व उसके दोस्त को जेल भेजा था। इंस्पेक्टर सुबोध सक्सेना ने बताया कि आर्यन की बहन कनिष्का के अभी बयान दर्ज नहीं हो पाए। कनिष्का अभी सदमे में है। जल्द उसके बयान भी दर्ज करेगी।
एक टिप्पणी भेजें