वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ के कुशल निर्देशन में पुलिस
अधीक्षक नगर मेरठ के पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी सिविल लाईन मेरठ के नेतृत्व में
चलाये जा रहे वांछित अभियुक्तगण की गिरफ्तारी के अभियान के अन्तर्गत थाना मेड़िकल
पुलिस द्वारा अभियुक्त श्याम मंडल उर्फ दीपक कुमार पुत्र छगुंरी मंडल उर्फ राम प्रसाद
निवासी नवाबगंज स्कूल टोला थाना कुर्सेला जनपद कटिहार राज्य बिहार को को डिग्गी
तिराहा मंदिर से मु0अ0सं0- 174/2023 धारा 457/380 भादवि व मु0अ0स0
51/2023 धारा 379 भादवि में चोरी गये माल के साथ गिरफ्तार गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त को समय से सम्बन्धित माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पताः-
श्याम मंडल उर्फ दीपक कुमार पुत्र छगुंरी मंडल उर्फ राम प्रसाद निवासी नवाबगंज स्कूल
टोला थाना कुर्सेला जनपद कटिहार बिहार ।
बरामदगी का विवरणः-
1. 3 नेकलेस गले के आर्टिफिशियल पीली धातु ।
2. 2 जोड़ी कान की झुमकी आर्टिफिशीयल पीली धातु ।
3. एक जोडी कंगन आर्टिफिशियल पीली धातु ।
4. एक आधार कार्ड।
5. नगद कुल ₹5500/-
6. ताला तोडने के औजार- एक सबब्ल, एक पाईप रिंच, एक पेचकस व एक ताला ।
आपराधिक इतिहास का विवरणः-
1. मु0अ0सं0 174/2023 धारा 457/380/411 भादवि थाना मेडिकल मेरठ ।
2. मु0अ0स0 051/2023 धारा 379/411 भादवि थाना मेडिकल मेरठ ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1. थानाध्यक्ष योगेन्द्र कुमार थाना मेडिकल मेरठ ।
2. उ0नि0 शिवम थाना मेडिकल मेरठ ।
3. उ0नि0 दिनेश प्रकाश शर्मा थाना मेडिकल मेरठ ।
4. है0का0 1465 प्रदुमन शर्मा थाना मेडिकल मेरठ ।
5. कांस्टेबल 3203 रामराज प्रताप थाना मेडिकल मेरठ ।
एक टिप्पणी भेजें