बुधवार, 17 मई 2023
डांग जिले के आहवा तालुका के धवलीदोड गांव की भगत पालिया सड़क कई सालों से जर्जर हालत में है। हालांकि भगत पालिया के लोगों ने बार-बार सरपंचश्री के सामने समस्या रखी, लेकिन इस पर ध्यान नहीं दिया गया। साथ ही सड़क को लेकर तालुका सदस्य व जिला सदस्य को ज्ञापन दिया गया।
सड़क की हालत बहुत खराब होने के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसलिए सड़क की मरम्मत का सुझाव भी दिया गया। डांग जिले की धवलीदोड पंचायत में भ्रष्टाचार चरम पर है। क्योंकि धवलीदोड पंचायत में एक करोड़ रुपये से अधिक की राशि अनुदान के रूप में प्राप्त होती है, लेकिन सरपंचश्री द्वारा कोई कार्य नहीं किया जा रहा है।
सरकार द्वारा विकास कार्यों के लिए इतने अनुदान आवंटित करने के बाद भी पंचायत में कोई कार्य नहीं किया जाता है। तो ये सभी अनुदान कहाँ जा रहे हैं? यह एक ऐसा सवाल है जो लोगों को भ्रमित करता है। क्या सतधि अपने आप विकसित होती है?
एक टिप्पणी भेजें