आज दिनांक 18/05/2023 को थाना बहसूमा पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर थाना बहसूमा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 72/2023 धारा 3/5/8 गौवध अधिनियम से सम्बन्धित वांछित अभियुक्ता सोनी पत्नी राहिल निवासी ग्राम मोड खुर्द थाना बहसूमा मेरठ को बस स्टैन्ड तिराहा रामराज से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्ता द्वारा दिनांक 10/05/2023 की रात्रि में गौकशी की घटना करके उसके गौमांस को बेचने के उददेश्य से अपने घर में रखा था । अभियुक्ता के घर से गौमांस बरामद किया गया था तथा थाना बहसूमा पर इस सम्बन्ध में मुकदमा पंजीकृत किया गया था अभियुक्ता को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
गिरफ्तार अभियुक्ता का विवरण
1. सोनी पत्नी राहिल निवासी ग्राम मोड खुर्द थाना बहसूमा मेरठ ।
आपराधिक इतिहास
1. मु0अ0सं0 72/2023 धारा 3/5/8 गौवध अधिनियम थाना बहसूमा मेरठ ।
गिरफ्तार करने वाली टीम
1. उ0नि0 गोपाल वर्मा थाना बहसूमा मेरठ ।
2. है0का0 306 संतोष कुमार थाना बहसूमा मेरठ ।
3. म0का0 1615 मीनाक्षी थाना बहसूमा मेरठ ।
एक टिप्पणी भेजें