गुरुवार, 18 मई 2023
डांग : चंनखल गांव में दो मोटरसाइकिलों की टक्कर हो गयी, जामनविहिर के अनिलभाई का हाथ और वनिताबेन के पैर की हड्डी टूट गयी।
डांग दिनांक : 17 तारीख आज शाम करीब 5:00 बजे चंनखल गांव में दो मोटरसाइकिल ने टक्कर मार दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार जामनविहिर गांव के अनिलभाई अपनी मोटरसाइकिल से आहवा से अपने घर जा रहे थे, तभी चंनखल गांव के पास कसाड गांव का एक युवक नशे की हालत में पूरी रफ्तार से मोटरसाइकिल के रॉन्ग साइड आ गया। अनिलभाई की मोटरसाइकिल लेकर भटक गया। लश्कार्या गांव के अनिलभाई की बाइक पर उनके गांव की वनिताबेन भी बैठी थीं।
इस गंभीर हादसे में अनिलभाई का हाथ टूट गया और उनके पीछे पासेल वनीताबेन का पैर बुरी तरह से टूट गया। नशे की हालत में कसाड़ गांव के सामने रहने वाले एक युवक को मामूली चोटें आई हैं। इस पूरे घटनाक्रम में गांव के जानकार अजय वाघमारे नाम के युवक ने तुरंत इमरजेंसी 108 को फोन किया। और तीनों लोगों को इलाज के लिए आहवा ले जाया गया।
एक टिप्पणी भेजें