बात इतनी बढ़ गई थी कि दोनों के बीच मारपीट भी हुई थी, जिसके कारण उनकी बेटी वापस मायके आकर रहने लगी थी। कई बार बातचीत करने के बाद 18 मई को उनका दामाद व उनके परिवार के कुछ सदस्य घर पर आए थे। यहां पारिवारिक पंचायत हुई, जिसका निष्कर्ष नहीं निकला।
आरोप है कि इस दौरान उनके दामाद ने पहले तो अभद्रता की और बाद में उनके साथ दुष्कर्म किया। विरोध करने पर आरोपित ने जान से मारने की धमकी दी। इस बारे में पीड़िता ने पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है। सुशांत लोक थाना पुलिस का कहना है कि केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें