मातृ दिवस के उपलक्ष्य में नन्ही सृष्टि द्वारा किया गया पोधा रोपण। प्याली चौक पार्क और जाट धर्मशाला फ़रीदाबाद हरियाणा के पार्क में नन्ही सृष्टि गुलाटी द्वारा किया गया पौधा रोपण। इस अवसर पर सृष्टि द्वारा लगभग 20 पौधे लगाए गए। इस अवसर पर सृष्टि के द्वारा 50 मटके भी वितरित किए गए। सृष्टि द्वारा अपने पिता के साथ मिलकर नीलम चौक, डबुआ कॉलोनी चौक, सेक्टर 55 चौक फ़रीदाबाद में आदि जगहों पर मटके वितरीत किए गए।
सृष्टि की माता प्रिया गुलाटी ने कहा कि मातृ दिवस के दिन बेटी के द्वारा किया गया यह नेक कार्य प्रशसनीय है। हमारे द्वारा दिए गए संस्कार बेटी ने ग्रहण किए यही मातृ दिवस पर मेरे लिए सही और सच्चा प्यार है एक माँ के प्रति। प्रकृति भी हमारी माता समान है। हम सभी को अपनी माता समान प्रकृति का भी ध्यान रखना चाहिए। इस अवसर पर नन्ही बेटी ने कहा कि हम सभी को मिलकर अपने जन्मदिन ओर सभी खास मौकों पर पोधा रोपण करना चाहिए और पोधो में पानी भी देना चाहिए।
पिता प्रवीन ने कहा कि बच्चो के हाथों इस तरह के नेक कार्य कराने चाहिए ताकि उनके मन में भी सेवा के भाव जागृत हो और पर्यावरण के प्रति जुड़ाव भी हो। मातृ दिवस के दिन प्रथम बार सृष्टि के हाथों से पानी के मटके वितरीत किए गए। ये एक नई पहल है। प्याऊ में दिए गए मटको में पानी भरकर राहगीरो को ठंडा पानी पीने को मिले यह भी एक नेक कार्य है। सृष्टि द्वारा नीम, पीपल, बरगद आदि विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए गए। सृष्टि द्वारा अपने पिता प्रवीन गुलाटी के मार्गदर्शन में पौधे ओर मटके वितरीत किए इस अवसर पर सृष्टि उनके पिता प्रवीन गुलाटी के साथ काफी संख्या में स्थानीय लोग भी उपस्थित रहे। पिता प्रवीन ने कहा कि बच्ची के द्वारा यह नेक प्रयास है पर्यावरण की दृष्टि से। बेटी ने कहा कि जैसे हम अपनी माता जी से प्रेम करते हैं ठीक वैसे ही हम सभी को प्रकृति को भी माता के सामान समझ कर पोधा रोपण करने चाहिए।
फ़रीदाबाद की सबसे छोटी समाज सेविका के रूप में प्रसिद्ध सृष्टि गुलाटी ने कहा कि पौधे लगाने के साथ हम सभी को इनका धयान भी रखना चाहिए। सृष्टि ने कहा कि हमने मटके भी दिए हम सभी को बहुत अच्छा लगा। हमने ये सब मदर डे के दिन किया। सभी लोगो ने कहा कि जैसा इस प्यारी बिटिया का नाम है वैसा ही इसका काम है। सृष्टि के नाम के अनुसार पर्यावरण ओर मटका सेवा जल सेवा के अंतर्गत आते हैं।
यह सब सृष्टि में ही समाहित हैं। सृष्टि ने कहा कि वह अपने देश के प्रधानमंत्री से मिलना चाहती है ताकि उनको भी वह अपने मन कस भावो को बता सके और प्रकृति के लिए अच्छा काम करने को कहे। सृष्टि फ़रीदाबाद हरियाणा की प्रतिभाशाली बेटी है। सृष्टि द्वारा किए जा रहे इन्ही नेक कार्यो के फलस्वरूप नन्ही बेटी को नारी संस्था, हिन्दू वेलफेयर फाउंडेशन ओर हर घर तिरंगा फाउंडेशन ने अपना ब्रांड एम्बेसडर भी नियुक्त किया है।
एक टिप्पणी भेजें