मेरठ: अपनी हार से बौखलाए बीएसपी प्रत्याशी सुशील कुमार पाल ने जीत का जश्न मनाकर क्षेत्र की जनता से मिल रहे भाजपा के नवनिर्वाचित पार्षद सतीश प्रजापति को थप्पड़ जड़ दिया. इससे गुस्साए बीजेपी पार्षद के समर्थकों ने भी बीएसपी प्रत्याशी को सबक सिखाया. इस मामले का वहां खड़े कुछ लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
दरअसल, नगर निकाय चुनाव के 13 मई को परिणाम घोषित हुए हैं. वार्ड 41 से भाजपा के प्रत्याशी ने जीत दर्ज करने के बाद समर्थकों संग जीत का जश्न मनाया. फूलमालाओं से लदे बीजेपी के उम्मीदवार बसपा के प्रत्याशी रहे अपने प्रतिद्वंद्वी के सामने आ गए और गले मिलने की कोशिश करने लगे. लेकिन, तभी अपनी हार से बौखलाए बीएसपी प्रत्याशी सुशील कुमार पाल ने नवनिर्वाचित भाजपा के सतीश प्रजापति के मुंह पर एक जोरदार थप्पड़ जड़ दिया. इससे जीत के जश्न का माहौल एकदम बदल गया. गुस्साए भजापा के नवनिर्वाचित पार्षद के समर्थकों में उबाल आ गया और फिर बीएसपी के हारे उम्मीदवार सुशील कुमार पाल को भी थप्पड़ जड़ दिए. इससे वहां हंगामा खड़ा हो गया और बात थाने तक पहुंच गई. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने मामला शांत कराया.
इस पूरे मामले का मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. हालांकि, बाद में पूरे मामले में समझौता हो गया और किसी तरह की कोई भी कानूनी कार्रवाई दोनों पक्षों की तरफ से नहीं की गई.
एक टिप्पणी भेजें