इस नोट पर लिखा था कि 'पापा हो सके तो हमको माफ कर देना हम आपकी अच्छी बेटी थी पापा... पापा I AM SORRY'
दरअसल, काजल नाम की इस युवती की शादी अगरपुर के विक्की से चंद पांच महीने पहले ही हुई थी। मृतका की मां के अनुसार काजल का पति बेरोजगार था और इसी वजह से वो काफी परेशान रहा करती थी। हालांकि, उसने कभी खुलकर इस बारे में बात नहीं की।
हैरानी की बात है कि पूरी वारदात के बाद ससुराल वाले भाग निकले। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है और परिजनों के बयान दर्ज कर रही है। इस मामले से सभी लोग दहशत में हैं। वहीं, युवती के मां-बाप का तो रो-रोकर बुरा हाल हो रखा है।
इससे पहले भी ठीक ऐसा ही एक मामला सामने आया था, जिसमें एक नई नवेली दुल्हन की लाश पंखे से लटकती हुई मिली थी। युवती की शादी दो महीने पहले ही हुई थी। अमरीका देवी नाम की महिला ने राजा साह से लव मैरिज की थी। परिवार में कोई कलेश ना होने की खबर थी। फिर अचानक नई नवेली दुल्हन का यूं आत्महत्या करना सबको झकझोर गया था।
एक टिप्पणी भेजें