दिनांक 11.05.2023 को थाना कंकरखेड़ा पुलिस द्वारा
मुखबिर की सूचना पर जिलाबदर अभियुक्त रहीमुद्दीन पुत्र अजीमुद्दीन निवासी 82
पटेलपुरी थाना कंकरखेडा मेरठ को सनातन धर्म इण्टर कालेज के सामने चौराहे से
गिरफ्तार किया गया । दिनांक 05.12.2022 को 06 माह के लिये अभियुक्त के विरूद्व
जिला बदर की कार्यवाही अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन) मेरठ द्वारा की गयी थी, आदेश
के अनुपालन में आदेश की तामिल कराते हुए दि0 07/12/2022 को जिले के बाहर छोडा
गया था परन्तु अभियुक्त रहीमुद्दीन उपरोक्त द्वारा उक्त आदेश का पालन न करने पर थाना
कंकरखेड़ा पर मु0अ0सं0 263/23 धारा 10 उत्तर प्रदेश गुण्डा अधि0 पंजीकृत कराया
गया । आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता:-
रहीमुद्दीन पुत्र अजीमुद्दीन निवासी 82 पटेलपुरी थाना कंकरखेडा मेरठ ।
आपराधिक इतिहास अभियुक्त रहीमुद्दीन:-
1. मु0अ0सं0 263/23 धारा 10 उत्तर प्रदेश गुण्डा अधि0 थाना कंकरखेडा
2. मु0अ0सं0 97/2002 धारा 504,452,323 भादवि व 3(1)10 SC/ST ACT थाना
कंकरखेडा मेरठ ।
3. मु0अ0सं0 244/2002 धारा 420/467/468/471 भादवि थाना कंकरखेडा मेरठ ।
4. मु0अ0सं0 433/2002 धारा 3/4 गुण्डा अधिनियम
5. मु0अ0सं0 661/2002 धारा 447 भादवि थाना कंकरखेडा मेरठ ।
6. मु0अ0सं0 01/2003 धारा 147/148/332/353/447 भादवि थाना कंकरखेडा मेरठ
।
7. मु0अ0सं0 34/2003 धारा 2/3 गैंगस्टर अधिनियम थाना कंकरखेडा मेरठ ।
8. मु0अ0सं0 312/2006 धारा 323/448/511/506/452 भादवि थाना नौचंदी मेरठ ।
9. मु0अ0सं0 578/2007 धारा 420/407/468/471 भादवि थाना कंकरखेडा मेरठ ।
10. मु0अ0सं0 45/2008 धारा 3/4 गुण्डा अधिनियम थाना कंकरखेडा मेरठ ।
11. मु0अ0सं0 525/2011 धारा 448 भादवि थाना कंकरखेडा मेरठ ।
12. मु0अ0सं0 693/2011 धारा 147/148/452/504/506 भादवि थाना कंकरखेडा
मेरठ ।
13. मु0अ0सं0 733/2011 धारा 3/4 गुण्डा अधिनियम थाना कंकरखेडा मेरठ ।
14. मु0अ0सं0 823/2016 धारा 452/324/306 भादवि थाना कंकरखेडा
15. मु0अ0सं0 577/2017 धारा 3/4 गुण्डा अधिनियम
16. मु0अ0सं0 818/2017 धारा 447/452/323/392/427/506/307/120 बी भादवि
17. मु0अ0सं0 842/2017 धारा 447/452/323/392/427/506/307/147/120 बी
भादवि थाना कंकरखेडा मेरठ ।
18. मु0अ0सं0 113/2018 धारा 2/3 गैंगस्टर अधिनियम थाना कंकरखेडा मेरठ ।
गिरफ्तार करने वाली टीम:-
1. उ0निरी0 श्री शिवनारायण सिंह थाना कंकरखेडा मेरठ ।
2. का0 2954 अरविन्द कुमार थाना कंकरखेडा मेरठ ।
एक टिप्पणी भेजें