तस्वीर:हत्या के बाद मौके पर मौजूद पुलिस |
मेरठ थाना खरखौदा क्षेत्र के सलेमपुर गांव मे 9-4-23 को बच्चो के विवाद को लेकर हुए झगडे मे दो लोगों की मौत हो गयी थी जिस सम्बन्ध में पुलिस द्वारा 13 लोगो के खिलाफ अपनी तरफ से मुकदमा दुर्ज किया गया था। जिनमे दोनो पक्षो के लोगो का नाम दर्ज किया गया था। महराज, सरताज, फैजान, अल्लामश खान खालिद वामिक, इक़बाल,अफरोज,फिरोज,जुनैद,यामीन, उमरदराज, साबिर आदि को मुक्लीजम बनाया गया इस FIR में जोकि चौकी इंचार्ज बिजली बम्बा मुनेश कुमार द्वारा दर्ज कराई गई इसमे दोनों पक्षों से मरने वाले महराज s/o फारूक व अफरोज w/o इक़बाल को भी नामदर्ज किया गया। फिर इसके बाद दोनो पक्षो से तहरीर लेकर एक दूसरे के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया।
अब इस सम्बन्ध में मेहराज पक्ष की और मे अधिकारियों को तहरीर देकर मृतक फरोज की मौत को संदिग्ध बताते हुए इकबाल पक्ष पर आरोप लगाया है कि उन्होंने क्रोस कैस बनाने की गरज से षड्यंत्र कर अपने घर कि महिला अफरोज को स्वयं ही गोली मारी है और उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि इस षड्यंत्र में थाना खरखौदा का हिस्ट्री सीटर उमरदराज,राहुल शादि लोग शामिल है और उन्होंने अपने प्रार्थना पत्र मे यह भी कहा की यह सारा षणयंत्र इन लोगो द्वारा महराज के कत्ल से बचने के लिए रचा है
यहाँ हम आपको बताते चले की महराज कि मज्जिद मे नवाज पढ़ने जाते समय, गोलियो के भूनकर हत्या कर दी गई थी वही दूसरी और 'अफरोज की हत्या उसके घर में गोली मारकर की गई थी। इसी तरह के आरोप दोनो पक्षो ने एक दूसरे पर लगाये है वही अब महराज पक्ष द्वारा अपने ऊपर लगाये गये आरोपों कि निष्पक्ष जांच कराये जाने की मांग की गई है।
एक टिप्पणी भेजें