दिनाँक 25.04.2023 को शास्त्रीनगर थाना
नौचन्दी मेरठ निवासी वादिया की तहरीर के आधार पर गले से चैन लूटकर ले
जाने के सम्बन्ध मे थाना नौचंदी पर मु0अ0स0 93/2023 धारा 392 भादवि
पंजीकृत किया गया था। मुकदमा उपरोक्त की घटना को यथाशीघ्र अनावरण कर
लूटे गये माल की शत प्रतिशत बरामदगी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस
अधीक्षक नगर मेरठ द्वारा निर्देशित किया गया था।
मुकदमा उपरोक्त की घटनाओ का सफल अनावरण करते हुए चैंकिग के
दौरान एसओजी टीम, सर्विलांस टीम व थाना नौचन्दी पुलिस द्वारा अभियुक्त
संजय उर्फ डोली उर्फ खुशीराम उर्फ अशोक पुत्र राज सिंह निवासी फफराना
कस्बा व थाना मोदीनगर जिला गाजियाबाद हाल निवासी गंगापुरम म0नं0 78
थाना गंगानगर जनपद मेरठ को पीर तिराहे के पास से 01 तमंचा 315 बोर
मय 02 जिन्दा कारतूस व लूट की घटनाओं मे प्रयुक्त चोरी की अपाचे
मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया
गया कि मैं और मेरा दोस्त मेरठ शहर मे अलग-अलग जगहो पर सडक चलती
महिलाओ से चैन लूट की घटना कर रहे थे और हमने मेरठ शहर में अलग-अलग
जगहों से चैन लूट की कई घटनाओ को अंजाम दिया है। अभियुक्त की निशादेही
पर लूटी गयी 06 पीली धातु की चैन व 01 अंगुठी, 01 सफेद धातु का गले का
पैन्डिल व 3000/-रूपये बरामद किये गये है। अभियुक्त एक शातिर किस्म का
अपराधी है जो अपने साथी के साथ मिलकर राह चलती महिलाओ के गले से
झपट्टा मारकर चैन लूटने की घटनाओ को अंजाम देता है। जिसके द्वारा पूर्व मे
भी चैन लूट/चोरी की काफी घटनाओ को अंजाम दिया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पताः-
संजय उर्फ डोली उर्फ खुशीराम उर्फ अशोक पुत्र राज सिंह निवासी फफराना
कस्बा व थाना मोदीनगर जिला गाजियाबाद हाल निवासी गंगापुरम म0नं0 78
थाना गंगानगर जनपद मेरठ ।
बरामदगी का विवरणः-
1. 01 तमंचा 315 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर ।
2. 06 पीली धातु की चैन ।
3. 01 अंगूठी पीली धातु ।
4. 01 सफेद धातु का गले का पैन्डिल ।
5. लूटे गये माल के बचे 3000/-रूपये नगद ।
6. 01 मोटरसाइकिल नं0 यूपी 15डीडी 2101 (चोरी की सम्बन्धित थाना
कंकरखेडा) (फर्जी नंबर प्लेट लगी हुई)
अपराधिक इतिहास का विवरणः-
1. मु0अ0सं0 31/05 थाना सिविल लाईन जनपद मेरठ ।
2. मु0अ0सं0 47/05 धारा 392/411 भादवि थाना इन्चौली जनपद मेरठ ।
3. मु0अ0सं0 56/05 थाना ब्रहमपुरी जनपद मेरठ ।
4. मु0अ0सं0 77/05 धारा 356/411 भादवि थाना इंचौली मेरठ ।
5. मु0अ0सं0 92/05 धारा 392/411 भादवि थाना नौचन्दी मेरठ ।
6. मु0अ0सं0 101/05 थाना ब्रहमपुरी मेरठ ।
7. मु0अ0सं0 119/05 थाना ब्रहमपुरी मेरठ ।
8. मु0अ0सं0 121/05 थाना ब्रहमपुरी मेरठ ।
9. मु0अ0सं0 131/05 धारा 392/411 भादवि थाना नौचन्दी मेरठ ।
10. मु0अ0सं0 224/05 थाना ब्रहमपुरी मेरठ ।
11. मु0अ0सं0 141/07 थाना कंकरखेडा मेरठ ।
12. मु0अ0सं0 345/07 थाना लालकुर्ती मेरठ ।
13. मु0अ0सं0 348/07 थाना लालकुर्ती मेरठ ।
14. मु0अ0सं0 93/2009 धारा 394/397/34 भादवि व 25 आयुध
अधिनियम दिल्ली ।
15. मु0अ0सं0 187/11 धारा 356/379/411 भादवि थाना गाजीपुर दिल्ली ।
16. मु0अ0सं0 256/12 थाना सिविल लाईन मेरठ ।
17. मु0अ0सं0 235/12 धारा 392/411 भादवि थाना नौचन्दी मेरठ ।
18. मु0अ0सं0 199/2013 धारा 392 भादवि थाना सिविल लाईन मेरठ ।
19. मु0अ0सं0 794/15 धारा 394/411 भादवि थाना मोदीनगर गाजियाबाद
।
20. मु0अ0सं0 415/16 धआरा 174ए भादवि थाना मोदीनगर गाजियाबाद ।
21. मु0अ0सं0 481/16 धारा 25 आयुध अधिनियम थाना मोदीनगर
गाजियाबाद ।
22. मु0अ0सं0 519/16 धारा 2(बी)(XII)3I गैगंस्टर एक्ट थाना मोदीनगर
गाजियाबाद ।
23. मु0अ0सं0 37/17 धारा 379/411/420/482 भादवि थाना सैक्टर 58
गौतमबुद्धनगर ।
24. मु0अ0सं0 337/17 धारा 394/411 भादवि थाना गंगानगर मेरठ ।
25. मु0अ0सं0 352/17 धारा 392 भादवि थाना इन्द्रापुरम गाजियाबाद ।
26. मु0अ0सं0 1338/17 धारा 392/411 भादवि थाना इन्द्रापुरम
गाजियाबाद ।
27. मु0अ0सं0 1437/17 धारा 392/411 भादवि थाना सिहानी गेट
गाजियाबाद ।
28. मु0अ0सं0 1838/17 धारा 392 भादवि थाना कविनगर गाजियाबाद ।
29. मु0अ0सं0 1963/17 धारा 25 आयुध अधिनियम थाना सिहानी गेट
गाजियाबाद ।
30. मु0अ0सं0 1964/17 धारा 411/420/482 भादवि थाना सिहानी गेट
गाजियाबाद ।
31. मु0अ0सं0- 366/2022 धारा 392/411 भादवि थाना पल्लवपुरम मेरठ ।
32. मु0अ0सं0 37/2023 धारा 392/411 भादवि थाना सदर बाजार मेरठ ।
33. मु0अ0सं0 57/2023 धारा 392/413 भादवि थाना नौचन्दी मेरठ ।
34. मु0अ0सं0 71/2023 धारा 392/411 भादवि थाना नौचन्दी मेरठ ।
35. मु0अ0सं0 93/2023 धारा 392/411/413 भादवि थाना नौचन्दी मेरठ ।
36. मु0अ0सं0 99/2023 धारा 392/413 भादवि थाना सिविल लाईन मेरठ ।
37. मु0अ0सं0 108/2023 धारा 392 भादवि थाना मैडिकल मेरठ ।
38. मु0अ0सं0 122/2023 धारा 392/411 भादवि थाना टीपीनगर मेरठ ।
39. मु0अ0सं0 130/2023 धारा 392/411 भादवि थाना मैडिकल मेरठ ।
40. मु0अ0सं0 123/2023 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना नौचन्दी मेरठ
।
41. मु0अ0सं0 141/2023 धारा 392/411 भादवि थाना कंकरखेडा मेरठ ।
42. मु0अ0सं0 269/2023 धारा 379 भादवि थाना कंकरखेडा मेरठ ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1. उ0नि0 श्री लोकेश अग्रिहोत्री एसओजी ।
2. है0का0 928 ब्रहमजीत सिह एसओजी ।
3. है0का0 1226 आकाश चौधरी एसओजी ।
4. है0का0 781 प्रताप सिह एसओजी ।
5. है0का0 सन्तरपाल सर्विलांस टीम ।
6. का0 विकास सर्विलांस टीम ।
7. का0 नरेन्द्र नागर सर्विलांस टीम ।
8. का0 2410 मनोज शर्मा एसओजी ।
9. का0 3031 उपेन्द्र राठी एसओजी ।
10. का0 1157 दीपक कुमार एसओजी ।
11. का0 2936 विशाल सोंलकी एसओजी ।
12. का0 250 गौरव कुमार एसओजी ।
13. का0 314 गोविन्द सिह एसओजी ।
14. का0 120 हरकेश कुमार एसओजी ।
15. है0का0 106 पवन भाटी एसओजी ।
थाना नौचन्दी मेरठ पुलिस टीमः-
1. उ0नि0 श्री उमेशचन्द थाना नौचन्दी मेरठ ।
2. उ0नि0 श्री हरिमौहन गौतम थाना नौचन्दी मेरठ ।
3. है0का0 635 अजीत थाना नौचन्दी मेरठ ।
4. का0 3113 सौरभ कुमार थाना नौचन्दी मेरठ ।
5. का0 3105 दुष्यन्त थाना नौचन्दी मेरठ ।
एक टिप्पणी भेजें