गुरुवार, 18 मई 2023
जयपुर, 18 मई (हि.स.)। जयपुर कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन एक्शन अगेंस्ट गन'(आग) तहत कार्रवाई कालवाड थाना पुलिस ने अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
इनके पास से दो देशी पिस्टल और पांच जिंदा कारतूस बरामद किए गए है। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपित मध्यप्रदेश से हथियार लाकर जयपुर में सप्लाई करते है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर (पश्चिम) वंदिता राणा ने बताया कि ऑपरेशन एक्शन अगेंस्ट गन'" (आग) तहत कार्रवाई कालवाड थाना पुलिस ने अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले हितेश बिश्नोई (22) निवासी जाब जिला जालौर,रमेश बिश्नोई (20) निवासी करडा जिला सांचौर और आशीष यादव (26) निवासी बुहाना जिला झुंझुनू को गिरफ्तार किया गया है और उनके पास से दो देशी पिस्टल और पांच जिंदा कारतूस बरामद किए गए है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपित हितेश बिश्नोई अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करता था और इसके बाद वह अवैध हथियारों की तस्करी करने लग गया।
आरोपित अवैध मादक पदार्थ और हथियारों की तस्करी में पहले भी पुलिस थाना करडा जिला जालौर में गिरफ्तार हो चुका है। आरोपित हितेश अवैध मनावर इन्दौर मध्यप्रदेश से बडी मात्रा में देशी पिस्टल और कारतूस खरीद कर जयपुर और उसके आसपास इलाकों में बदमाशों को देता है। पुलिस आरोपियों से अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त के बारे में पूछताछ की जा रही है ।
एक टिप्पणी भेजें