शुक्रवार, 19 मई 2023
रायपुर: छत्तीसगढ़ से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आ रही है यहाँ एक 24 वर्षीय शख्स ने अपने माता-पिता और दादी का क़त्ल कर डाला। हत्यारे ने इसके पश्चात् तीनों के शवों को आग के हवाले कर दिया।
इस घटना के पश्चात् क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने बताया कि अपराधी उदित भोई को गिरफ्तार कर लिया गया है। उदित नशे का आदी है तथा जब उसके पिता ने उसे पैसे देने से मना किया तब उसने यह खौफनाक कदम उठाया। यह महासमुंद क्षेत्र की घटना है। पुलिस ने बताया कि यह पुटका गांव की बीते सप्ताह की घटना है। अपराधी ने पुलिस को गुमराह करने के लिए 12 मई को एक शिकायत दर्ज कराई थी। अपराधी ने कहा कि उसके पिता प्रभात भोई (53), मां झरना (47) और दादी सुलोचना (75) लापता हो गए हैं।
उदित ने कहा कि वे 8 मई को रायपुर गए थे लेकिन वापस नहीं लौटे। मामले की तहकीकात में पुलिस ने आसपास के व्यक्तियों से पूछताछ की। पुलिस को पता चला कि घर के लोगों के गायब होने के पश्चात् अपराधी उदित ने एक बेड, अलमारी, एयर कंडीशनर, मोबाइल फोन एवं कई लग्जरी के सामान खरीदे थे। गांव के व्यक्तियों से उदित ने बताया कि उसकी नौकरी लग गई है। अपराधी उदित का भाई रायपुर में पढ़ाई करता है। जब वह पुटका गांव पहुंचा तब उसने देखा कि घर के पीछे सब्जी के बगीचे में राख बिखरे हुए हैं। वहीं घर की दीवारों पर खून के धब्बे भी नजर आए एवं कुछ हड्डियों के टुकड़े भी मिले। यह सब देखकर अपराधी उदित का छोटा भाई घबरा गया तथा उसने पुलिस को इसकी खबर दी।
पुलिस के एक अफसर ने बताया कि यह इनपुट प्राप्त होने के पश्चात् पुलिस ने उदित से पूछताछ आरम्भ की। उदित ने तहकीकात को गुमराह करने का प्रयास किया मगर बाद में उसने अपना अपराध स्वीकार लिया। अपने अपराध की कहानी सुनाते हुए उदित ने बताया कि वह नशे का आदी है। इस बात को लेकर उसके माता-पिता उसे हमेशा डांटते थे। 7 मई को पैसों को लेकर उसके तथा उसके माता-पिता में लड़ाई हुई थी। तत्पश्चात, 8 मई की सुबह उदित ने एक हॉकी स्टिक से अपने माता-पिता एवं दादी का क़त्ल कर डाला। तत्पश्चात, सैनिटाइजर एवं लकड़ी के लट्ठों से तीनों के शवों को आग के हवाले कर दिया। पुलिस ने बताया कि अपराधी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) एवं 201 (अपराध के सबूत मिटाने) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
एक टिप्पणी भेजें