सहारनपुर के छुटमुलपुर नगर पंचायत अध्यक्ष की सीट भाजपा 22 मतों से हार गई !
सत्ता के नशे में चूर सहारनपुर से लेकर लखनऊ तक के भाजपा सरकार नेताओ ने परिणाम अपने पक्ष में कराने के लिये एड़ी से चोटी तक के जोर लगाए , लेकिन सफल नही हो पाए ।
जहाँ बहुत से अधिकारी सरकार के आगे नतमस्तक हो जाते है वहाँ तत्कालीन बेहट SDM रम्या आर ने पूरी ईमानदारी से काम किया , अब बेहट SDM रम्या आर को यहाँ से हटाकर डीएम ऑफिस अटैच कर दिया !
जिससे साफ साफ ये सन्देश जाता है कि सीएम योगी की जीरो टॉलरेंस नीति यही है " जो हमारी सरकारी डकैती में साथ नही वो हमें मंजूर नहीं " 11 एक अधिकारी को ईमानदारी से नौकरी करने की कीमत चुकानी पड़ी । भाजपा वालों सत्ता का नशा भी उतरेगा ये जनता है इन्होंने बहुतों के घमन्ड चकनाचूर किये है ।
एक टिप्पणी भेजें