बुधवार, 24 मई 2023
डांग जिले के वघई तालुका श्मशान गृह निर्माण के दिवडियावन एक गांव में स्लैब टूट रहे हैं, ग्रामीणों में काफी आक्रोश है
प्राप्त जानकारी के अनुसार निर्वाचित तालुका सदस्य अपनी मर्जी से काम करते दिख रहे है, प्रशासन अभी भी सो रहा है,गांव वालों ने TCM से फोन पर बात की कि यहां बहुत भ्रष्टाचार हो रहा है, ग्रामीणों के के लिये कुछ करें। तो TCM द्वारा यह जवाब मिला की मैं इसके बारे में क्या कर सकता हूं? ऐसी बात सुन कर लोगो मे आक्रोश मचा है।
श्मशान की हालत का देख कर लोगो की का कहना है। की ऐसे ही हालात रहे तो लोगोको भारी दुप और बारिश मे लोगो को कयी कठिनाऐ उठानी पड रही है। जिससे धूप से शरीर की सुरक्षा होती रहे। तेज धूप व गर्मी बढ़ गई है। लिहाजा लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। गर्मी से निजात पाने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय कर रहे है।
लेकिन लोगों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। गर्मी से लोगों की हालत खराब हो रही है। इस ऐसी मुस्केलि बार बार ना जेलनी पड़े इस कारण आधिकारीयो से मदद मांगने पर उड़ते जवाब मिलने के कारण लोगोमे हाहाकार मचा हुवा है। और गांव के लोगोने अधिकारियो से श्मशान भूमि का दौर करने की मांग की।
एक टिप्पणी भेजें