मेरठ जिले में नौचंदी थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर में घर के अंदर दंपती की गला रेत कर हत्या कर दी गई है।सूचना मिलने के बाद नौचंदी पुलिस और अफसर मौके पर पहुंचे। पुलिस हत्या की वजह जानने में लगी हुई है। प्रथम दृष्टा पुलिस आपसी विवाद को हत्या का कारण मान रही है। हालांकि अभी हत्या के कारणों की विस्तार से जांच की जा रही है।
गाजियाबाद में काम करते हैं प्रमोद
नौचंदी थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर के सेक्टर 6 में प्रमोद करणवाल और उनकी पत्नी ममता की गला रेत कर हत्या कर दी गई है। प्रमोद गाजियाबाद की सरिया फैक्ट्री में काम करता था। दोनों के शव खून से लथपथ हालत में घर के अंदर मिले हैं। पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और हत्या के कारणों की जांच की जा रही है।
पुलिस जुटा रही जानकारी
एसपी सिटी पीयूष कुमार ने बताया कि फिलहाल दंपती के साथ खून से लथपथ हालत में मिले हैं। अभी जानकारी जुटाई जा रही है कि हत्या की वजह क्या है। सदस्यों से पूछताछ की जा रही है। साथी आसपास के लोगों से भी जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस ने फिलहाल दंपती के मोबाइल कब्जे में ले लिए हैं। और फोरेंसिक टीम मामले की जांच कर रही है।
एक टिप्पणी भेजें