महिला की दो माह पूर्व मोदीनगर की मंगल विहार कॉलोनी निवासी एक युवक से शादी हुई थी. दोपहर 12 बजे ही प्रेमी ने प्रेमिका के भाई को वीडियो कॉल कर हत्या की जानकारी दी थी. फॉरेंसिक टीम ने पहुंचकर साक्ष्य एकत्र किए है. पुलिस तहरीर आने पर जांच करने की बात कह रही है.
हापुड़ के कुचेसरा रोड निवासी 22 वर्षीय मधु की दूसरी शादी तीन मार्च को मोदीनगर के मंगल विहार कॉलोनी निवासी मोहित के साथ हुई थी. महिला की पहली शादी मेरठ के थाना खरखौदा के गांव बिजौली निवासी रिंकू के साथ दो साल पहले हुई थी. डेढ़ साल से मधु का प्रेम-प्रसंग बिजौली निवासी
हिमांशु कुमार से चल रहा था.
वीडियो कॉल करके दी हत्या करने की जानकारी हिमांशु कुमार ने दोपहर बारह बजे के आसपास मधु के भाई दीपक कुमार को वीडियों कॉल की. वीडियो कॉल करके उसने बताया कि मैने तेरी बहन की हत्या कर दी है. इसके बाद उसने मधु का शव बेड पर पड़ा दीपक को दिखाया.
पुलिस की टीम तलाश में जुटी मधु के परिजन दोपहर दो बजे के आसपास मोदीनगर पहुंचे. पहले उन्होंने मोहित के परिजनों को इसकी जानकारी दी और फिर थाने पहुंचे और पुलिस को पूरी घटना के बारे में बताया. थानाप्रभारी ने कादराबाद चौकी प्रभारी विवेक कुमार सहित एक दर्जन से अधिक पुलिसकर्मियों को तलाश के लिए लगाया. सर्विलांस टीम ने जब उनकी लोकेशन निकाली तो वह मोदीनगर की कादराबाद आ रही थी. शाह छह बजे पुलिस को होटल मिल गया.
रिश्तेदार बताकर करती थी बात मृतका के पति मोहित ने बताया कि मधु पर अक्सर फोन पर हिमांशु से फोन आते रहते थे. जब उसे पूछा कि यह कौन है तो उसने बताया कि बुआ का लड़का है. इसके चलते मोहित दोनों के बीच भाई-बहन का रिश्ता मानकर शक नहीं करता था.
गाजियाबाद न्यूज़ डेस्क
एक टिप्पणी भेजें