अतीक अहमद गिरोह ने उमेश पाल के परिवार को ऐसी गहरी पीड़ा दी है, जो जिंदगी भर उनके साथ बनी रहेगी। मां और पत्नी तब से लगातार आंसू बहाती रही हैं।
अतीक के बेटे असद की खूंखार हरकत ने उमेश की नाबालिग भतीजी को ऐसा गहरा सदमा दिया है कि वह अब भी उस मंजर को यादकर नींद में चीख पड़ती है।
परिवार के लोग उसे संभाल रहे हैं। 24 फरवरी की शाम करीब पौने पांच बजे उमेश पाल अपने अपहरणकांड के मुकदमे में पैरवी करने के बाद कोर्ट से लौटकर सुलेमसराय में कार से उतर घर की तरफ बढ़े, तभी उन पर शूटर उस्मान और गुलाम ने करीब से फायरिंग की थी। फिर पीछे लगी क्रेटा कार से उतरकर आए अतीक के बेटे असद ने घर की गली में उमेश को गोलियां मारी।
यहां लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में दिखा है कि गली के मुहाने पर उमेश पर फायरिंग हो रही थी, तभी उनकी भतीजी शिखा (नाम काल्पनिक) अपने घर से भागते हुए आई। वह चाचा उमेश के करीब पहुंची तो देखा कि वह असद से बचने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। जबकि असद उनका सिर नीचे कर गर्दन में गोली मारने का प्रयास कर रहा था। उसने पिस्टल से गोली मार भी दी।
कई गोलियां लगने के बावजूद उमेश ने असद को धकेल दिया और भागे लेकिन असद ने पीछे से उन गोलियां बरसा दी थी। यह देख शिखा भागी। एक गोली उसके पास दीवार से भी टकराई।
इसी फुटेज में दिखा कि शिखा के पीछे जान बचाकर भाग रहे सिपाही राघवेंद्र सिंह पर गुड्डू मुस्लिम ने दूर से बम फेंका। बम दीवार से टकराया और राघवेंद्र भी चपेट में आकर घायल हो गया। शिखा ने उमेश के घर में जाकर चीख-पुकार की जिसके बाद पत्नी जया पाल समेत आसपास की महिलाएं घर से निकल गली की तरफ जाती दिखी थीं।
एक टिप्पणी भेजें