- गुजरात युवा संवाद का समापन प्रसिद्ध सारंगपुरधाम के पावन परिसर में हुआ | सच्चाईयाँ न्यूज़

सोमवार, 29 मई 2023

गुजरात युवा संवाद का समापन प्रसिद्ध सारंगपुरधाम के पावन परिसर में हुआ

स्वामी विवेकानंद गुजरात यूथ बोर्ड से प्रेरित होकर Y-20 के तहत बोटाद जिले के युवाओं को G-20 की अध्यक्षता के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करने के लिए यह संवाद आयोजित किया गया था जो भारत के लिए गर्व की बात है, युवाओं को विश्व अर्थव्यवस्था, पर्यावरण, स्वास्थ्य, डिजिटलीकरण में मार्गदर्शन करने के लिए और सतत ऊर्जा युवाओं को प्रेरित करने वाले इस जानकारीपूर्ण कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री विवेकसागरस्वामी, श्री कस्टभंजन हनुमानजी मंदिर सालंगपुर के कोठारी, श्री और जगतस्वामी, बोटाद जिला पुलिस अधीक्षक श्री किशोर बलोलिया साहिब, डीवाईएसपी श्री महर्षि रावल साहिब, श्री हिमांशुभाई (अंचल समन्वयक, पुंसारी गांव) पूर्व सरपंचश्री, श्री बीजराजसिंह गोहिल (क्षेत्रीय समन्वयक भावनगर), संकेत शर्मा (क्षेत्रीय समन्वयक) श्री यतिनभाई नायक (क्षेत्र समन्वयक, नर्मदा) श्री भाविकभाई खाचर (एपीएमसी अध्यक्ष बरवाला) श्री कमलेशभाई राठौर, वनराजसिंह डाभी, श्री हितेंद्रसिंह डायमा (जिला समन्वयक), श्री विजयभाई खाचर, श्री गौतमभाई खसिया, श्री कुलदीप भाई खवड श्री जिग्नेशभाई बोलिया एवं स्वामी विवेकानंद सहित गुजरात राज्य युवा बोर्ड की पूरी टीम बड़ी संख्या में युवा भाई-बहन उपस्थित थे. इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्री प्रवीणभाई खाचर साहिब थे, जो बोटाद जिले के सर्वश्रेष्ठ शिक्षक, लेखक, कवि, एंकर, प्रेरक वक्ता और सर्वश्रेष्ठ वक्ता थे...खाचर साहब ने अपने अनोखे और धाराप्रवाह अंदाज में "स्वास्थ्य, कल्याण" विषय पर बात की। और स्पोर्ट्स फॉर यूथ''. -20 और Y-20 ने Y-20 की व्यापक समझ के साथ ही बेहतरीन संवादों से सभी को मंत्रमुग्ध कर रखा था. इसके लिए श्री प्रवीणभाई खाचर को सर्वश्रेष्ठ वक्ता के रूप में शाल व स्वामी विवेकानंद की बेस्ट सेलर पुस्तक के रूप में सम्मानित किया गया.... पूरे कार्यक्रम का संचालन बोटाद जिले जीआरडी कमांडेंट एवं उत्कृष्ट मंच प्रबंधक भाई श्री हरेशभाई धाधल ने किया... इस प्रकार कार्यक्रम संपन्न हुआ भव्य तरीके से।

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...