मंगलवार, 16 मई 2023
मेरठ में नव दंपती ने परिवार के विरुद्ध जाकर दो माह पहले लव मैरिज कर ली। इसके बाद दंपती एक किराये के मकान में रहने लगे। लव मैरिज का पता चलते ही युवती के भाई ने ऑनर किलिंग की धमकी देनी शुरू कर दी। जिस वजह से नव दंपती का शहर में रहना दूभर हो गया।उन्होंने संबंधित थाने में तहरीर दी। लेकिन कार्रवाई नहीं की गई। इन्हीं वजहों से आरोपी पक्ष लगातार दंपती पर दबाव बना रहे है। उन्होंने एसएसपी कार्यालय में शिकायत पत्र देते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई है।
टीपी नगर थाना क्षेत्र के शिव पुरम स्थित शास्त्री कॉलोनी निवासी रोहित कुमार बागपत रोड स्थित मेट्रो मॉल में काम करते हैं। उसी मॉल क्षेत्र में रहने वाली आशा रानी भी काम करती हैं। जिस वजह से रोहित और आशा रानी में दोस्ती हो गई। उन्होंने परिवार के समक्ष शादी का प्रस्ताव रखा। लेकिन आशा रानी के भाई संदीप ने जाति का हवाला देकर शादी से इंकार कर दिया।
युगल ने परिवार को समझाने की कोशिश भी की, लेकिन उन्होंने एक नहीं सुनी। युगल ने परिवार के विरुद्ध जाकर लव मैरिज कर ली और एक किराये के मकान में रहने लगे। रोहित का कहना है कि लगातार संदीप और उसके परिवार के लोग ऑनर किलिंग की धमकी दे रहे हैं। सोमवार को नव दंपती ने एसएसपी कार्यालय में शिकायत पत्र देते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई है। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने सीओ ब्रह्मपुरी शुचिता सिंह को मामले की जांच कर निष्पक्ष कार्यवाही करने के आदेश दिए हैं।
ा
नव दंपती का कहना है कि शादी के बाद से उनका नौकरी पर जाना कम हो गया था। कुछ दिनों पहले नव दंपती ने नौकरी पर जाना शुरू किया तो संदीप ने ऑनर किलिंग की धमकी देनी शुरू कर दी। जिस वजह से उनका नौकरी पर जाना दोबारा छूट गया। अब संदीप और आशा रानी दूसरी कंपनी में नौकरी की तलाश कर रही है। वहीं दंपती ने ऑनर किलिंग की आशंका जताते हुए सुरक्षा की मांग की है।
एक टिप्पणी भेजें