मंगलवार, 16 मई 2023
मेरठ से ऋषिकेश जाते वक्त हादसा; सड़क किनारे खून से लथपथ तड़पती रही युवती,एक्सीडेंट में घायल विदेशी युवती का सामान चोरी
मेरठ में सड़क दुघर्टना में घायल विदेशी युवती सड़क किनारे जख्मी हालत में तड़पती रही। स्थानीय नागरिकों ने युवती की मदद करने के बजाय उसका सामान चुराकर ले गए। युवती सड़क किनारे तड़पती रही। किसी तरह पुलिस को सूचना दी।मौके पर पहुंची कंकरखेड़ा थाना पुलिस ने युवती को अस्पताल पहुंचाया। बाद में युवती ने सामान चोरी होने की जानकारी दी।
पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के आधार पर चोरों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। यह दूसरी बार है जब शहर में विदेशी मेहमान युवती के साथ यह मिसबिहेव हुआ है।शनिवार को साउथ अफ्रीका के केपटाउन निवासी कैरिना, पुत्री लुइस हिंदुस्तान आई थी। यहां दिल्ली से वो कैब से ऋषिकेश जा रही थी। कैब कंकरखेड़ा के शोभापुर फ्लाईओवर के पास हाइवे स्थित संस्कृति रिसोर्ट के सामने ट्रैक्टर से जा टकराई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार के आगे चल रहे ट्रैक्टर चालक ने बाइक सवार को बचाने के चक्कर में अचानक से ब्रेक लगा दिए। इसी बीच पीछे से आ रही कार ट्रैक्टर में घुस गई। हादसे में कार सवार विदेशी महिला व चालक गंभीर रूप से घायल हो गए।
कैरिना का मुंह अगले शीशे से टकराया और वो जख्मी हो गई। कार भी बुरी तरह टूट गई। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। कैरिना उनका ड्राइवर घायल हालत में तड़पते रहे। लेकिन किसी ने उन्हें मदद कर अस्पताल नहीं पहुंचाया।बल्कि उनका कीमती सामान, गैजेट चोरी कर ले गए। मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने भीड़ को भगाया। कंकरखेड़ा थाना प्रभारी नीरज मलिक का कहना है कि हादसे की सूचना पुलिस मौके पर पहुंची थी। घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती करा दिया गया था।
यह दूसरी बार है जब मेरठ में विदेशी मेहमान के साथ गलत व्यवहार हुआ। अभी दो महीने पहले ही सीसीएसयू में आई कोरियन युवतियों को लड़कों ने धर्मांतरण का आरोप लगाते हुए भगा दिया। ये युवतियां सीसीएसयू कैम्पस घूमने यहां हिंदी सीखने आई थी। लेकिन लड़कों ने उन पर धर्मांतरण का आरोप लगाकर भगा दिया।शनिवार रातभर कैरिना अस्पताल में बेहोश रही इलाज चलता रहा। रविवार को जब होश आया तो उ सने बताया कि उसके गैजेट, कीमती सामान चोरी हुआ है। कंकरखेड़ा थाना प्रभारी नीरज मलिक का कहना है कि जहां हादसा हुआ है, उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। वहीं, कैरिना के घायल होने की सूचना पर ऋषिकेश से उसके दोस्त अस्पताल पहुंचे और बाद में उसे अपने साथ ले गए हैं।
एक टिप्पणी भेजें