माफिया मुख्तार अंसारी के खिलाफ दर्ज गैंगस्टर मामले में आज सुनवाई होगी। पुलिस ने मजदूर हत्याकांड के मामले 2020 में मुख्तार के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज किया था।इस मामले में भी एमपी-एमएलए कोर्ट में गवाही चल रही है। इस दौरान बांदा जेल से मुख्तार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पेश किया जा सकता है।
अतीक अहमद और अशरफ हत्याकांड की जांच तेज हो गई है। न्यायिक आयोग मंगलवार दोपहर प्रयागराज पहुंचा। सर्किट हाउस में आयोग के सदस्यों ने कैंप किया है। अगले पांच दिन तक अतीक हत्याकांड से जुड़े प्रत्यक्षदर्शियों का बयान दर्ज करेंगे। एसआईटी समेत पुलिस के आलाधिकारियों के साथ घंटों बैठक कर इस प्रकरण में जानकारी ली। सर्किट हाउस की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक है।
एक टिप्पणी भेजें