सोमवार, 15 मई 2023
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgrWgJNGXQICH8llx1xs-7NOVDOULO_mXwm5TzvpDIV7Y-fkY1SY7Q-p43R0Z3wztreby5H6M7X5sAV7V7YpKUAyzPmKDvlU8FtDB3MagLp8BdqE_2HAsYV6RpOfgWbavGY95GzXWLSXr2OR8Nj6e2G8IQKSrW3h1JnbnNIItqiD46GAgakSdC5Zxo63g/s400/n49980051016841265947123f26d4e8f70878020d6eeab101dd816607c2d8c81cfaf626ee36d2797449b5ad.jpg)
खरखौदा थाने के सामने खाली पड़ी थाने की ही जमीन में माल मुकदमाती सैकड़ो छोटे बड़े वाहन खड़े थे। जिनमें संदिग्ध परिस्थितियों में सुबह आग लग गई।
उक्त स्थान सघन जनसंख्या क्षेत्र के अंदर होने के कारण आसपास के मकान स्वामियों ने सभी मकान खाली कर दिए। अधिकतर वाहन सीएनजी किट के हैं, जिनमें गैस भरी हुई है। एक घंटे के बाद भी फायर ब्रिगेड की कोई गाड़ी मौके पर नहीं पहुंची। थाना पुलिस की लापरवाही से हो सकता है बड़ा हादसा।
एक टिप्पणी भेजें