दिनांक 20.05.2023 को थाना परीक्षितगढ पुलिस व
आबकारी टीम की संयुक्त कार्यवाही में मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त रोहताश पुत्र स्व0
राजाराम गुप्ता नि0 मौ0 खजूरी दरवाजा कस्बा व थाना परीक्षितगढ़ मेरठ को हनुमान
चौक के पास अभियुक्त रोहताश के मकान से गिरफ्तार किया गया, जिसके मकान से देशी
शराब 06 पेटी, 10 पव्वे (कुल 280 पव्वे मिस इण्डिया मार्का प्रत्येक 200 एम0एल0),
हैवर्डस 5000 बीयर 03 पेटी (कुल 72 कैन प्रत्येक 500 एम0एल0), किंगफिशर बियर
01 पेटी व 17 कैन (कुल 41 कैन प्रत्येक 500 एम0एल0), रॉकफोर्ड विदेशी मदिरा 01
पेटी (कुल 12 बोतल प्रत्येक 750 एम0एल0), मैकडावल नं0 1 31 पव्वे (प्रत्येक 180
एम0एल0), 8 पीएम व्हिस्की 10 अद्धे (प्रत्येक 375 एम0एल0) सभी उत्तर प्रदेश में
बिक्री हेतु अनुमन्य है । रॉयल स्टैग 04 बोतल विदेशी मदिरा (प्रत्येक 750 एम0एल0),
रायल ग्रीन 3 अद्धे (प्रत्येक 375 एम0एल0), रॉकफोर्ड 04 बोतल (प्रत्येक 750 एम0एल0
कुल 11 बोतल) फाँर सेल इन हरियाण बरामद हुई । बरामदगी के आधार पर थाना
परीक्षितगढ पर मु0अ0स0 155/2023 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम पंजीकृत
किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
रोहताश पुत्र स्व0 राजाराम गुप्ता नि0 मौ0 खजूरी दरवाजा कस्बा व थाना परीक्षितगढ़
मेरठ ।
बरामदगी का विवरणः-
(1) देशी शराब 6 पेटी 10 पौव्वे (कुल 280 पौव्वे मिस इण्डिया मार्का प्रत्येक 200
एम0एल0),
(2) हैवर्डस 5000 बियर 3 पेटी (कुल 72 कैन प्रत्येक 500 एम0एल0),
(3) किंगफिशर बियर 1 पेटी व 17 कैन (कुल 41 कैन प्रत्येक 500 एम0एल0),
(4) रॉकफोर्ड विदेशी मदिरा 1 पेटी (कुल 12 बोतल प्रत्येक 750 एम0एल0),
(5) मैकडावल नं0 1 31 पोव्वे (प्रत्येक 180 एम0एल0),
(6) 8 पीएम व्हिसकी 10 अद्दे (प्रत्येक 375 एम0एल0) सभी उत्तर प्रदेश मे बिक्री हेतु
अनुमन्य है।
(7) रॉयल स्टैग 4 बोतल विदेशी मदिरा (प्रत्येक 750 एम0एल0),
(8) रॉयल ग्रीन 3 अद्दे (प्रत्येक 375 एम0एल0),
(9) रॉकफोर्ड 4 बोतल (प्रत्येक 750 एम0एल0 कुल 11 बोतल) फाँर सेल इन हरियाणा
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
(1) थानाध्यक्ष श्री पंकज कुमार सिंह थाना परीक्षितगढ मेरठ
(2) आबकारी निरीक्षक श्रीमती ज्योति अग्रवाल क्षेत्र 2 मवाना,
(3) आ0नि0 श्री प्रणव कुमार पाण्डेय सेक्टर 4 मेरठ
(4) आ0नि0 श्री अतुल राय सेक्टर 3 मेरठ मेरठ
(5) आ0नि0 राजेश कुमार तिवारी सेक्टर 2, मेरठ
(6) बिजेन्द्र कुमार प्रधान आबकारी सिपाही क्षेत्र 3, मेरठ
(7) श्री प्रेमचन्द्र कोहली आबकारी सिपाही क्षेत्र 2 मेरठ
(8) श्रीमती सुषमा आबकारी सिपाही क्षेत्र 2 व मेरठ
(9) सन्दीप सिंह आबकारी सिपाही क्षेत्र 02 मेरठ
(10) उ0नि0 श्री प्रदीप कुमार थाना परीक्षितगढ मेरठ
(11) का0 2115 कपिल भाटी थाना परीक्षितगढ मेरठ
(12) का0 2832 अजय कुमार थाना परीक्षितगढ मेरठ
एक टिप्पणी भेजें