शुक्रवार, 19 मई 2023
माफिया अतीक और उसके भाई अशरफ की पुलिस कस्टडी में हुई हत्या के मामले की जांच कर रही एसआईटी ने गुरुवार को कई पहलुओं पर पूछताछ की। एसआईटी में शामिल सदस्यों ने पुलिस के आला अफसरों से बातचीत के बाद अतीक-अशरफ की सुरक्षा में रहे पुलिसकर्मियों से पूछताछ की।
एसआईटी ने खासतौर पर कॉल्विन अस्पताल में अतीक-अशरफ के पहुंचने वाले वीडियो और फुटेज देखी।
असल में एसआईटी अब उस पहलू को खंगाल रही है जब जीप से उतरते ही अतीक ने एक तरफ देखकर इशारा किया था। कई बार उस पल का वीडियो देखा गया। एसआईटी उस इशारे का मतलब तलाशने की कोशिश में है। साथ ही दूसरी तरफ खड़े शख्स का पता लगाने में जुटी है जिसे देख अतीक ने इशारा किया था।
एसआईटी की जांच इस एंगल पर भी है कि अतीक ने अस्पताल के बाहर अपने किसी करीबी को खुद बुलाया था। वह शूटर थे या फिर बिचौलिया, इसका पता लगाने की कोशिश हो रही है। जांच इस दिशा में है कि कहीं अतीक ने अपने ऊपर हमला करने को तो किसी को नहीं बुलाया था। यह जांच का विषय है कि शूटर लवलेश तिवारी, अरुण मौर्य और सनी सिंह या उनके हैंडलर कहीं डबल क्रास तो नहीं कर गए। या फिर हमले की साजिश से पहले किसी और ने हत्या की कहानी अंजाम दे दी।
सबसे अहम सवाल यही है कि गाड़ी से उतरते समय अतीक अहमद ने किसे इशारा किया था। इसी प्वाइंट को सीसीटीवी के जरिए खंगालने में एसआईटी जुटी है। शक किया जा रहा है कि झूठे हमले और फायरिंग के बाद अतीक़ और अशरफ कोर्ट में अपनी सुरक्षा का हवाला देते। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पेशी की मांग की जाती।
एक टिप्पणी भेजें