हरियाणा में जींद जिले के सदर थाना इलाके में अपहरण के बाद एक युवती को बंधक बनाकर उससे दुष्कर्म किये जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।सदर थाना पुलिस ने पीड़िता के पिता की शिकायत पर दो लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता के तहत दुष्कर्म समेत अन्य अपराधों से जुड़ी धाराओं क तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
लड़की के पिता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गत 16 मई को अमित नाम के युवक ने उसकी 19 वर्षीय बेटी का अपहरण कर लिया और इसके बाद किसी अज्ञात स्थान पर ले जाकर उससे दुष्कर्म किया। उन्होंने कहा कि घर लौटकर बेटी ने परिवार को आपबीती सुनाई थी।
शिकायत में कहा गया है कि पीड़िता को काफी देर तक बंधक बनाकर रखा गया और आरोपी के पिता सतपाल ने भी उसे धमकाया।
सदर थाना पुलिस ने रविवार को अमित तथा उसके पिता सतपाल के खिलाफ भारतीय दंड संहिता के तहत दुष्कर्म समेत अन्य अपराधों से जुड़ी धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
एक टिप्पणी भेजें