राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों से पुलिस ने की अभद्रता भामाशाह पार्क के गेट से कार हटाने को लेकर हुए विवाद के बाद एसओजी टीम के पुलिसकर्मियों ने राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों के साथ अभद्रता कर दी। आरोप है कि विरोध करने पर सिविल लाइन थाने से पुलिस बुलाकर खिलाड़ियों को बीच सड़क पर पीटा गया। बाद में पुलिस खिलाड़ियों को थाने ले गई। सूचना पर पहुंचे अन्य खिलाड़ियों ने थाने पर पहुंचकर हंगामा कियाl। सीओ सिविल लाइन का कहना है कि जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
प्रशांत चौधरी रणजी खिलाड़ी है, विनीत पंवार इंडियन-19 टीम के क्रिकेटर है। दोनों विक्टोरिया पार्क के पास किराए के मकान में रहते हैं और भामाशाह पार्क में प्रैक्टिस करते हैं। विनीत अपनी स्कूटी भामाशाह पार्क में खड़ी करते हैं। विनीत का आरोप है कि रविवार रात वह स्कूटी खड़ी करने के लिए भामाशाह पार्क पहुंचे तो गेट पर खड़े कार सवारों से कार हटाने को कहा। दोनों ने खुद को एसओजी टीम का बताते हुए विनीत के साथ मारपीट कर दी। इस पर विनीत ने फोन कर प्रशांत चौधरी को बुला लिया। प्रशांत के साथ भी एसओजी टीम के पुलिसकर्मियों ने अभद्रता की। मामला हाथापाई तक पहुंच गया।
आरोप है कि सूचना पर सिविल लाइन थाने के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और खिलाड़ियों के साथ मारपीट की। जानकारी पर कई खिलाड़ी भी थाने पहुंच गए और हंगामा करने लगे। प्रशांत चौधरी का आरोप है कि पुलिसकर्मी शराब पी रहे थे और उन्होंने मारपीट की है। उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। सीओ अरविंद चौरसिया का कहना है कि पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है। जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें