पूर्वी चंपारण के तुरकौलिया में एक युवक की हत्या सुनियोजित तरीके से कर दी गयी. प्रेम प्रसंग में इस हत्या को अंजाम दिया गया. प्रेमिका से मिलने गये प्रेमी की गला दबाकर हत्या करने का मामला सामने आया तो इलाके के लोग दंग हैं.वहीं मृतक के दादा के आवेदन पर प्रेमिका, उसके पिता, भाई व मां पर केस दर्ज किया गया और प्रेमिका के पिता व भाई को गिरफ्तार कर लिया गया.
नीतेश कुमार का शव झाड़ी से बरामद
अपनी प्रेमिका से मिलने गये प्रेमी की पीट पीटकर व गला दबाकर हत्या कर शव को सरेह में फेंक देने का मामला उजागर हुआ है. घटना शनिवार रात रघुनाथपुर ओपी थाना क्षेत्र के एक गांव की है. मृतक सपही वार्ड संख्या 6 के जितेंद्र यादव का पुत्र नीतेश कुमार (18) वर्ष है. पुलिस ने शव को सोनवा माई स्थान के समीप जंगल-झाड़ी से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
प्रेमिका के पिता व भाई गिरफ्तार
पुलिस ने मामले में प्रेमिका के पिता व भाई को गिरफ्तार कर लिया है. घटना को लेकर मृतक नितेश के दादा सूर्यदेव राय ने थाना में आवेदन देकर उसकी प्रेमिका के अलावे उसके पिता, भाई, मां सहित अन्य अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज करायी है.
मजदूर दिवस: बिहार से हर साल पलायन करते 40 लाख से अधिक लोग! जानिए किस समुदाय के श्रमिक अधिक जा रहे बाहर..
प्रेमिका ने मृतक के दोस्त को फोन कर किया अलर्ट
आवेदन में बताया गया है कि उसके पोता व आरोपित लड़की के बीच प्रेम प्रसंग था. बीती रात उसकी प्रेमिका ने अपने पिता, भाई व मां के कहने पर नीतेश को फोन कर घर बुलायी, जब नीतेश उसके घर गया तो सभी लोग उसे पकड़ कर मारने पीटने लगे. वहीं उसकी प्रेमिका ने नीतेश के दोस्त के पास फोन कर बोली कि उसके परिजन नीतेश की हत्या करने जा रहे हैं. इसकी सूचना उसने नीतेश के भाई को दी, तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गयी. सभी परिजन उसके प्रेमिका के घर पहुंचे.
बेटी से फोन कर बुलवाया, बेरहमी से पीटकर मार डाला
जब नीतेश के बारे में सख्ती से पूछा तो उनलोगों ने बताया कि आपका पोता हमारी लड़की को परेशान करता था. वह उनके घर में चुपके से घुस गया, जिसे पकड़कर उसकी हत्या कर बोरा में शव को रख सरेह में फेंक दिया है. ओपी प्रभारी संदीप कुमार ने बताया कि आवेदन के आलोक में प्रेमिका, उसके पिता, भाई व मां पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. वहीं गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजने की तैयारी की जा रही है, जबकि अन्य आरोपी घर छोड़ फरार है.
एक टिप्पणी भेजें