- थाना सरधना पुलिस द्वारा वांछित अभियुक्त गिरफ्तार | सच्चाईयाँ न्यूज़

शुक्रवार, 12 मई 2023

थाना सरधना पुलिस द्वारा वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

 थाना सरधना पुलिस द्वारा दिनांक 11/05/2023 को

मुखबिर की सूचना पर थाना सरधना पर पंजीकृत मु0अ0सं0 168/22 धारा

147/148/323/504/427/392 भादवि थाना सरधना में वांछित चल रहे

अभियुक्त विक्की सैनी पुत्र महेन्द्र सैनी निवासी मौ0 टाउन हाल तहसील रोड़

कस्वा व थाना सरधना मेरठ को दि0 11.05.2023 को सन्त जोजफ कालेज के

बाहर से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय के

समक्ष पेश किया जा रहा है ।


गिरफ्तार अभियुक्त

1. विक्की सैनी पुत्र महेन्द्र सैनी निवासी मौ0 टाउन हाल तहसील रोड़ कस्वा व

थाना सरधना मेरठ ।

आपराधिक इतिहास

1. मु0अ0सं0 168/22 धारा 147,148,323,504,427,392 भादवि थाना

सरधना जनपद मेरठ ।

2. मु0अ0सं0 770/22 धारा 174ए भादवि थाना सरधना जनपद मेरठ ।


गिरफ्तार करने वाली टीम:-

1. उ0नि0 सुरेशपाल सिंह थाना सरधना जनपद मेरठ ।

2. का0 1944 दुष्यन्त थाना सरधना जनपद मेरठ ।


3. का0 1778 राहुल कुमार थाना सरधना जनपद मेरठ ।

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...