आगरा. आगरा के थाना ट्रांस यमुना क्षेत्र में एक युवती को पड़ोसी द्वारा गाली-गलौज का विरोध करना भारी पड़ गया. युवती ने जब गाली दे रहे पड़ोसी का विरोध किया तो और उसके ऊपर पालतू डॉग छोड़ दिया.इससे युवती के कपड़े फट गए. युवती ने इसकी शिकायत थाने में की तो पुलिस ने उल्टा उसी के पिता को रातभर थाने में बैठाए रखा. वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत करने के बाद युवती का मुकदमा ट्रांस यमुना में दर्ज किया गया है.
डॉग के हमला से कपड़े फट गए, घायल हुई
थाना ट्रांस यमुना क्षेत्र के सिद्धार्थनगर नराइच में रहने वाली पारुल कांत ने बताया कि उसके घर के सामने शहजाद उर्फ गुड्डू नाम का व्यक्ति रहता है. उसके पास एक पालतू डॉगभी है. 10 मई की रात को 8:30 बजे वह गेट से बाहर निकल कर आईं और बाजार की तरफ जाने लगी. इस दौरान बाहर खड़े शहजाद ने उनके साथ बदतमीजी की.अपशब्द कहे. पारुल कांत ने इस बात का विरोध किया तो शहजाद ने उनके ऊपर डॉग छोड़ दिया. डॉग से बचने के लिए वह काफी दूर तक भागी. लेकिन फिर भी डॉग ने उन पर हमला कर दिया. कपड़े फाड़ दिए . हमला में वह घायल भी हो गईं.
पुलिस उपायुक्त के निर्देश पर मुकदमा दर्ज
युवती के घरवालों ने शहजाद के पास जाकर जब इस बात का विरोध किया तो शहजाद ने उनके साथ गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी. युवती ने आरोप लगाया कि जब वह थाना ट्रांस यमुना में पुलिस शिकायत मांगने गई तो पुलिस ने उनके पिता को ही थाने में बैठा लिया. रात भर घर नहीं जाने दिया. जिसके बाद युवती और उसके परिजन पुलिस उपायुक्त नगर के पास इस मामले की शिकायत लेकर पहुंचे. इस मामले में पुलिस उपायुक्त के निर्देश पर मुकदमा दर्ज किया गया है.
एक टिप्पणी भेजें