गुरुवार, 25 मई 2023
मेरठ-करनाल हाईवे पर गांव जेवरी के बाहर सड़क किनारे झोपड़ी डालकर रह रहे लोगों को देर रात बेकाबू कार ने रौंद दिया। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। मृतक का शव मोर्चरी भेज दिया गया है।
पुलिस के अनुसार, गांव नंगलाताशी निवासी मेवाराम ने जेवरी गांव के बाहर एक झोपड़ी में चाय की दुकान खोल रखी थी। देर-रात दुकान के बाहर चारपाई डालकर मेवा राम और उनकी पत्नी लीलावती, बेटा अजय औ पोता दीपक सोए हुए थे। किसी समय किसी अज्ञात वाहन ने सोए हुए पूरे परिवार के लोगों को टक्कर मारकर रौंद दिया। मौके पर अजय की मौत हो गई लेकिन मेवाराम, लीलावती और पोता दीपक घायल हो गए है।
पुलिस ने अजय के शव को मोर्चरी के लिए भिजवाया है, वहीं तीनों घायलों को मेरठ जिला अस्पताल में इलाज के लिए भिजवाया है। दीपक की हालत भी गंभीर बताई जा रही है। मेवाराम ने करीब छह महीने पहले अपनी चाय की दुकान मेरठ करनाल हाईवे पर लगाई थी। वह अपनी पत्नी और बच्चों के साथ दुकान पर ही रहता था।
एक टिप्पणी भेजें