शुक्रवार, 12 मई 2023

मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र निवासी महिला को मकान किराए पर देने के बहाने बुलाकर मकान मालिक ने दुष्कर्म किया। इस दौरान मकान मालिक ने उसे कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर अज्ञात स्थान पर ले गया। जहां घटना को अंजाम दिया। पीड़िता शिकायत लेकर थाने पहुंची तो पुलिस ने दूसरे थाने का मामला बताकर पीड़िता को टरका दिया।
इसके बाद पीड़िता ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर कार्रवाई की गुहार लगाई।लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र निवासी महिला का आरोप है कि बुधवार को वह समर गार्डन 60 फुटा निवासी हाजी अय्यूब मलिक के यहां मकान किराए पर लेने के लिए गई थी। उस दौरान मकान मालिक महिला को नहीं मिला। महिला अपना फोन नंबर वहां के किरायेदार को देकर चली आई। इसके बाद मकान मालिक ने महिला को फोन कर बुलाया और कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर किसी अज्ञात स्थान पर ले गया।पीड़ित महिला का आरोप है कि आरोपी ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे दिया।
और मौके से फरार हो गया। होश आने पर महिला लिसाड़ी गेट थाने पहुंची और आरोपी अय्यूब मलिक के खिलाफ तहरीर दी। लेकिन पुलिस ने मामला परतापुर थाने का बताते हुए महिला को थाने से टरका दिया। शुक्रवार को पीड़िता एसएसपी कार्यालय पहुंची और आरोपी के खिलाफ शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की गुहार लगाई। एसएसपी रोहित सिंह सजवान ने मामले की गंभीरता को देखते हुए लिसाड़ी गेट पुलिस को जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए है।
एक टिप्पणी भेजें