मेरठ में खुद को भाजपा का पार्षद बताते हुए एक व्यक्ति ने पुलिस को धमकाया. ट्रैफिक पुलिस को चेकिंग करने और चालान काटने पर धमकी दे रहा है. वह कहता है कि देख लो मैं भाजपा का पार्षद हूं, मेरा चालान काटा जा रहा है.ट्रैफिक रूल्स तोड़ता है और पुलिस को धमकाता हुआ चला जाता है. इसका एक वीडियो भी सामने आया है.
पत्नी हार गई थी पार्षद का चुनाव, खुद भी पार्षद नहीं
वीडियो में दिखने वाला व्यक्ति मनोज सैनी है. मनोज सैनी की पत्नी रेनू सैनी मेरठ के खड़ौली वार्ड 39 से भाजपा से पार्षद का चुनाव लड़ी थीं. रेनू सैनी चुनाव हार गईं, उसके सामने सपा प्रत्याशी ने चुनाव जीत लिया. इसके बावजूद मनोज पुलिसवालों को खुद को पार्षद बताकर धमकाता दिख रहा है. मनोज सैनी न खुद पार्षद है और न ही उसकी पत्नी पार्षदी है. पुलिसवाले जब उसकी चेकिंग करते हैं तो कहता है कि मैं भाजपा का नेता हूं, बीजेपी का पार्षद हूं. खड़ौली से, जानते नहीं हो. वह कहता है- देख लो भाजपा पार्षद का चालान काटा जा रहा है.
बिना हेलमेट, ड्राइविंग लाइसेंस के रिस्टेक्टेड एरिया में की ड्राइविंग
मनोज सैनी वीडियो में बिना हेलमेट के बाइक चला रहा है. वीडियो कैंट एरिया का है. मेरठ कैंट क्षेत्र में यातायात नियमों का सख्ती से पालन करना अनिवार्य है. यहां हेलमेट लगाना अनिवार्य है. छावनी की सुरक्षा के चलते यहां नियमों का पालन करना अनिवार्य है. इसके बावजूद खुद को पार्षद बताने वाले मनोज सैनी ने रिस्टेक्टेड एरिया में बिना हेलमेट के ड्राइव किया. जब पुलिसवाले ने चेकिंग के लिए रोका और ड्राइविंग लाइसेंस मांगा तो वह लाइसेंस भी नहीं दिखा पाया.
वीडियो में धमकाता नजर आ रहा
भाजपा का नाम लेकर मनोज सैनी पुलिसकर्मियों को धमकाते हुए साफ दिख रहा है. कहा- यहां से आधा किमी की दूरी पर नगर निगम में मेरा हेलमेट, लाइसेंस रखा है. मुझसे कागज मांग रहे हो. देख लो भाजपा नेता का चालान कट रहा है. मैं खड़ौली से पार्षद हूं.
एक टिप्पणी भेजें