उन्होंने कोतवाली पुलिस को चेतावनी दी है. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि तीन दिन में सिर्फ एक गिरफ्तारी हुई है. योगी राज में ऐसे नहीं चलेगा. उन्होंने मांग की कि सभी आरोपियों की गिरफ्तार होनी चाहिए. बदतमीजी मामले में सभी की गिरफ्तारी से कड़ा संदेश जाएगा. उन्होंने कहा कि दुस्साहस करनेवाले बख्शे नहीं जाएंगे. सभी की गिरफ्तारी नहीं होने पर सांसद ने आंदोलन करने की धमकी दी. शनिवार को सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ था.
अभी तक एक गिरफ्तारी होने पर भड़के सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेयी
वीडियो में दो मुस्लिम युवतियों संग जा रहे हिंदू लड़के की कुछ युवक पिटाई करते हुए नजर आ रहे थे. यही नहीं मुस्लिम युवतियों का नकाब भी जबरन हटाया गया था. आरोप मुस्लिम समुदाय के युवकों पर लगा. बताया गया कि वायरल वीडियो कोतवाली क्षेत्र के भगत सिंह मार्केट का है. पुलिस ने घटना का संज्ञान लेकर अलग-अलग धाराओं में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. वीडियो के आधार पर अभी तक एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस आरोपियों की धर पकड़ में जुटी
पुलिस का कहना है कि पीड़ित युवतियों का बयान लेकर आगे की कार्रवाई की जाएगी. एसएसपी मेरठ रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि वीडियो में दिख रहे चार आरोपियों की शिनाख्त हो गई है. एक की गिरफ्तारी होने के बाद पुलिस आगे एक्शन लेने की बात कह रही है. उन्होंने बताया कि बर्थडे की शॉपिंग करने तीनों आए थे. तीनों फैक्ट्री में काम करते हैं. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस अन्य आरोपियों की शिनाख्त में जुटी है.
एक टिप्पणी भेजें