अमीनगर सराय (बागपत)-सिंघावली अहीर गांव में हलवाई के घर में पुराने मकान मालिक को शराब पीने से रोकने को लेकर विवाद के बाद दंपति और उसके बेटे की पिटाई कर दी गई, जिसमे घायल युवक मौत हो गई।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और अज्ञात के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया।
मूल रूप से मेरठ के खिवाई के रहने वाला आसे का परिवार कई वर्षों से सिंघावली अहीर गांव में एक व्यक्ति के मकान में किराए पर रहकर बेटों के साथ हलवाई का काम करता था। कुछ दिनों पहले आसे ने गांव में ही दूसरा मकान किराए पर ले लिया। सोमवार रात करीब नौ बजे आसे हलवाई का पुराना मकान मालिक उसके घर पहुंचा और वहां बैठकर शराब पीने लगा। आसे की पत्नी ने घर में शराब पीने से मना किया तो उसने महिला के साथ मारपीट की। वहां पहुंचे हलवाई आसे को भी मारपीट कर घायल कर दिया। इसके बाद आसे हलवाई का बेटा मोनू घर पहुंचा तो झगड़ा देखकर उसने भी विरोध किया, जिस पर पुराने मकान मालिक ने मोनू की पिटाई की। ग्रामीणों ने मामला शांत कराया।
आसे ने तहरीर में बताया कि मंगलवार की सुबह मोनू को काम पर जाने के लिए उठाया तो वह मृत मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा। आसे हलवाई का आरोप है कि पुराने मकान मालिक की पिटाई से मोनू की मौत हुई है। सीओ विजय चौधरी ने बताया कि आसे की तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया।
पिटाई के बाद सो गया मौत की नींद
अमीनगर सराय (बागपत)। सिंघावली अहीर गांव में रहने वाले आसे हलवाई का बेटा मोनू पिटाई में घायल हो गया था। ग्रामीणों के बीच-बचाव के बाद मामला शांत होने पर वह सो गया। सुबह जब मां ने काम पर जाने के लिए मोनू को जगाया तो वह उठा नहीं। मोनू की मौत से उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है। आसे ने बताया कि रात में मोनू ने कई बार पानी भी मांगा था।
एक टिप्पणी भेजें