Auhaam Film Trailer Launch: 26 मई को रिलीज होने वाली सस्पेंस-थ्रिलर फ़िल्म औहाम' (Auhaam Film) का ट्रेलर लखनऊ (Lucknow) में लॉन्च किया गया. इस मौके पर फ़िल्म मेकर्स के साथ ही पूरी स्टारकास्ट भी मौजूद थी.इस फिल्म में कई नये चेहरे दिखाई देंगे जिनमें मुख्य भूमिका में वरुण सूरी (Varun Suri), हृदय सिंह और अभिनेत्री दिव्या मलिक दिखाई देंगी. ये कहानी एक क्राइम सस्पेंस थ्रिलर है, जिसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. फ़िल्म की प्रोड्यूसर ऋचा गुप्ता ने कहा फिल्म की कहानी आखिर तक दर्शकों को बांध कर रखेगी.
फिल्म 'औहाम' यूपी की कहानी है, जो एक गुमशुदा मां की तलाश पर आधारित फ़िल्म है. जिसकी कहानी अनसुलझे सवालों के साथ आगे बढ़ती है. 'औहाम' की कहानी शिवा और रिया नामक कपल के इर्द-गिर्द घूमती है जो एक-दूसरे से शादी करने के लिए घर से भाग जाते हैं. शादी के बाद दोनों ख़ुशी-ख़ुशी रहने लगते हैं और उन्हें जल्द ही एक बेटी होती है जिसका नाम श्रेया रखते हैं. एक दिन अचानक से शिवा की पत्नी रिया गायब हो जाती है जिसकी तलाश करते हुए वह शिकायत लेकर एक बेहद चालाक पुलिस वाले यशवंत के पास पहुंचता है. रिया की तलाश के दौरान कुछ ऐसी घटनाएं घटित होती है जो सभी की कल्पनाओं से बाहर होती हैं.
सस्पेंस थ्रिलर ड्रामा है फिल्म 'औहाम'
इस सस्पेंस थ्रिलर फिल्म में कई ऐसे रोमांचक मोड़ देखने को मिलेंगी, जो दर्शकों को स्क्रीन से बाधें रखेंगे. फिल्म का ट्रेलर लोगों का काफी पंसद आ रहा है. फिल्म निर्माता ऋचा गुप्ता ने साफ कहा कि इस फ़िल्म को सिर्फ 70 एमएम स्क्रीन पर ही लाया जाएगा. फिलहाल इसे OTT पर लाने की कोई प्लानिंग नहीं है. उन्होंने कहा कि सस्पेन्स थ्रिलर देखने का असली मजा 70 एमएम पर ही है, टीवी पर नहीं. पिछले कुछ समय से बहुत सी फिल्म्स थिएटर में आने के कुछ समय बाद OTT पर आ जाती है जिससे कम ही लोग अब थियेटर जाते हैं. ये इस इंडस्ट्री के लिए अच्छा नहीं है. हम चाहते हैं कि लोग थिएटर में जाकर ही इस फिल्म को देखें.
एक टिप्पणी भेजें