शुक्रवार, 26 मई 2023
Ashish Vidyarthi Wedding: मशहूर एक्टर आशीष विद्यार्थी ने 60 साल की उम्र में दूसरी शादी की है.उन्होंने गुरुवार को कोलकाता में रुपाली बरुआ नाम की महिला से शादी रचाई. असम की रहने वाली रुपाली फैशन के बिज़नेस से जुड़ी हुई हैं. आशीष ने पहली शादी राजोशी बरुआ से की थी जो कि अपने जमाने की मशहूर एक्ट्रेस शकुंतला बरुआ की बेटी थीं. हालांकि कई साल पहले दोनों का तलाक हो गया था.
आशीष ने दूसरी शादी बेहद सादे अंदाज़ में की है. परिवारवालों और कुछ करीबी दोस्तों की मौजूदगी में उन्होंने शादी की रजिस्ट्री कराई. शादी को लेकर उन्होंने कहा, “उम्र के इस पड़ाव पर रुपाली से शादी करना मेरे लिए अलग फीलिंग है. हमने सुबह में कोर्ट मैरिज की है.”
रुपाली से कैसे मिले आशीष?
रुपाली से मुलाकात को लेकर आशीष ने कहा कि ये बड़ी लंबी कहानी है. टोओआई की खबर के मुताबिक उन्होंने कहा कि मुलाकात कैसे हुई इसके बारे में वो फिर कभी बाद में बताएंगे. उन्होंने कहा, “हम कुछ वक्त पहले मिले और रिश्ते को आगे बढ़ाने का फैसला किया. पर हम दोनों ही ये चाहते थे कि शादी में ज्यादा धूम धाम न हो, बस परिवार ही रहे.”
आशीष विद्यार्थी को हमसफर बनाने के बाद रुपाली बरुआ ने कहा कि वो एक खूबसूरत इंसान हैं और एक ऐसे शख्स हैं, जिनके साथ रहना अच्छा लगता है.
कैसा रहा है फिल्मी करियर
आशीष विद्यार्थी ने साल 1991 में फिल्म काल संध्या से फिल्मों में डेब्यू किया था. उन्होंने अपने 30 साल से ज्यादा के करियर में हिंदी के अलावा तेलुगू, तमिल, बंगाली, कन्नड़, मलयालम, ओड़िया, मराठी और इंग्लिश जैसी कई भाषाओं में फिल्म की. उन्होंने अब तक करीब 300 फिल्मों में काम किया है. आशीष को फिल्म द्रोहकाल में बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के लिए नेशनल अवॉर्ड भी मिला था.
एक टिप्पणी भेजें