थाना दौराला पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 175/2023 धारा 380 भादवि मे ग्राम मछरी से चोरी गयी ट्राली के संबंध मे अभियुक्तगण 1. रोहित पुत्र ओमकार निवासी ग्राम दुल्हैडा चौहान थाना पल्लवपुरम जिला मेरठ 2.बासु पुत्र धर्मपाल निवासी ग्राम दुल्हैडा चौहान थाना पल्लवपुरम जिला मेरठ को दिनांक 29.05.2023 को पनवाडी मोड मंदिर से गिरफ्तार किया गया व अभियुक्त 3. शौकीन कबाडी पुत्र कलवा निवासी मौहल्ला कल्याण सिहं कस्बा व थाना मवाना जिला मेरठ को दिनाँक 29.05.2023 को कस्बा लावड से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण से चोरी गयी ट्राली बरामद की गयी। गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरूद्व थाना दौराला पर विधिक कार्यवाही की गयी है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता-
1. रोहित पुत्र ओमकार निवासी ग्राम दुल्हैडा चौहान थाना पल्लवपुरम, जिला मेरठ ।
2. बासु पुत्र धर्मपाल निवासी ग्राम दुल्हैडा चौहान थाना पल्लवपुरम, जिला मेरठ ।
3. शौकीन कबाडी पुत्र कलवा निवासी मौहल्ला कल्याण सिहं कस्बा व थाना मवाना, जिला मेरठ ं
अभियुक्त गण से बरामदगी-
1. एक अदद ट्राली
अभि0गण का आपराधिक इतिहास-
मु0अ0सं0 175/2023 धारा 380/411 भादवि
गिरप्तारी करने वाली पुलिस टीम-
1. उ0नि0 अबरार हुसैन, थाना दौराला, जनपद मेरठ।
2. है0का0 804 धीरेन्द्र थाना दौराला, जनपद मेरठ।
3. का0 3217 मधुसूदन थाना दौराला, जनपद मेरठ।
4. का0 3216 आकाशदीप थाना दौराला, मेरठ
एक टिप्पणी भेजें