Akanksha Dubey Death Case: वाराणसी में भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे के कपड़े की रिपोर्ट आ गई है. आकांक्षा के अंडर गारमेंट्स में स्पर्म मिले हैं. शक के आधार पर अब भोजपुरी गायक समर सिंह समेत 4 आरोपियों का DNA टेस्ट कराएगी.सारनाथ पुलिस ने कोर्ट से इसकी अनुमति मांगी है. आकांक्षा दुबे का बिसरा, कपड़े, वेजाइनल और एनल स्वैब पैथॉलाजिकल और फोरेंसिक जांच के सैंपल्स लिए गए थे. इसमें से कपड़े की रिपोर्ट आई है.
जिन चार लोगों के DNA की जांच होगी उनमें गायक समर सिंह और दोस्त संजय सिंह, अरुण पांडेय और संदीप सिंह हैं. समर और संजय पर आकांक्षा को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है. आकांक्षा दुबे के वकील शशांक शेखर ने बताया, हम लोगों ने कोर्ट में रेप के बाद हत्या की आशंका जताई थी. अब कपड़ों की रिपोर्ट आने के बाद शक गहरा गया है.
एक टिप्पणी भेजें