थाने का चक्कर काटता रहा पिता: पीड़िता पिता थानों के चक्कर काटता रहा लेकिन सुनवाई नहीं हुई। उसने पुलिस के जिम्मेदार अधिकारियों को आवेदन देकर हिंदू संगठन के सदस्यों को जानकारी दी तब पुलिस अधीक्षक घटना को संज्ञान में लिया। जिसके बाद आरोपी महिला और उसके प्रेमी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। बता दें कि आरोपी युवक पहले से कफ सिरप तस्करी के केस में जेल में है और महिला को पुलिस खोज रही है।
पिता ने बताया घटनाक्रम: नाबालिग के पिता ने पुलिस अधीक्षक को जानकारी दी कि पत्नी 9 साल की बेटी और 5 साल के बेटे को लेकर शीबू खान के साथ भाग गई है। 26 फरवरी को पुलिस इन्हें खोज कर लाई थी। 28 मार्च को दोनों बच्चों उनके ननिहाल छोड़ आए ताकि बच्चे टेंशन से बाहर निकल सकें। बच्चों की मां साथ रहने को तैयार नहीं थी। इसलिए उसे वन स्टॉप सेंटर भेजा गया था। बेटी ने नानी-मौसी को बताया कि उसके निजी अंगों में दर्द होता है और शीबू गलत काम करता था।
बच्ची को गोली खिलाकर करते थे बेसुध: पीड़िता के पिता ने जानकारी दी कि बेटी से पूछने पर बताया कि पुणे में रहते समय उसे नशीली दवाई पिलाते थे। जिसके बाद वह बेसुध हो जाती थी। जब होश आता था तो उसके प्राइवेट पार्ट में सूजन होता था। इसके बारे में बच्ची ने मां को भी जानकारी देती थी लेकिन उसने डरा धमका कर मुंह बंद करा देती थी। डर के मारे बच्ची सब सहती रही और ननिहाल पहुंची तो आपबीती सुनाई है।
पीड़िता की नहीं हो रही थी सुनवाई: पुलिस अधीक्षक को जानकारी दी कि ताला थाना जाकर मामला दर्ज कराने की बहुत कोशिश की लेकिन मुंशी अवधेश पयासी और डायल हंड्रेड स्टॉफ हामिद शाह ने रिपोर्ट नहीं लिखने दी। धमकी दी जाती थी कि चाहे कहीं भी शिकायत कर लो कोई कार्रवाई नहीं होगी।
25 मई को महापंचायत: ताला थाना एरिया में हिंदू विरोधी गतिविधियों को लेकर बजरंग दल ने बुधवार को सामूहिक बैठक करते हुए निर्णय किया कि 25 मई को हिंदू महापंचायत की जाएगी। पुलिस अधीक्षक से मिलकर सचिन शुक्ला समेत अन्य पदाधिकारियों ने पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि इस मामले में कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।
एक टिप्पणी भेजें