मंगलवार, 16 मई 2023


बिजली बम्बा बाईपास मेरठ पर लगभग 8000.00 वर्ग गज कीं अवैध कॉलोनी के अन्तर्गत साईड ऑफिस , सडकें , नाली व चार दीवारी को प्राधिकरण द्वारा ध्वस्त किया गया
आज दिनांक 16.05.2023 को थाना परतापुर मेरठ क्षेत्र के अन्तर्गत जोन ए -4 में जोनल अधिकारी के नेतृत्व में अवर अभियन्ताओं ,
प्रवर्तन खण्ड का समस्त स्टाफ एवं पुलिस बल की उपस्थिति में श्री रोहताश कुमार संजय वन के पीछे बिजली बम्बा बाईपास मेरठ पर लगभग 8000.00 वर्ग गज कीं अवैध कॉलोनी के अन्तर्गत साईड ऑफिस , सडकें , नाली व चार दीवारी को प्राधिकरण द्वारा ध्वस्त किया गया है ।
एक टिप्पणी भेजें