गुरुवार, 25 मई 2023
खाकी के दामन पर किसी तरह का दाग ना लगे इसके लिए बहुत से पुलिसकर्मी दिन-रात अपनी जान तक जोखिम में डालकर समाज की सेवा करते रहते हैं लेकिन कुछ ऐसे भी खाकीधारी हैं जो खाकी को खाक में मिलाने में भी पीछे नहीं हटते.
ऐसी ही खाकी के दामन को दागदार करने वाली कहानी बिहार के किशनगंज से सामने आई है. दरअसल, टेढ़ागाछ थाने के थानाध्यक्ष नीरज कुमार नीराला सके मुखिया साथी मनोज यादव द्वारा यूपी की एक महिला के साथ आठ दिनों तक बंधक बनाकर रेप किए जाने का मामला सामने आया है. इतना ही नहीं महिला के पति से दो लाख रुपए भी थानेदार ने वसूले फिर जाकर दोनों को छोड़ा.
मिली जानकारी के मुताबिक, किशनगंज के टेढ़ागाछ थाना जब यूपी निवासी एक महिला ने अपने पति को खोजने पहुंची तो उसे थानाध्यक्ष नीरज कुमार निराला द्वारा बंधक बना लिया गया. थानेदार द्वारा महिला को अपने आवास पर 8 दिनों तक बंधक बनाकर रखा गया उसका कई बार रेप किया गया. उसके पति से थानेदार द्वारा 2 लाख रुपए भी लिए गए.
मामले में एसपी के आदेश के बाद थानाध्यक्ष थानाध्यक्ष नीरज कुमार निराला डाकपोखर के मुखिया मनोज यादव पर टेढ़ागाछ थाना में FIR दर्ज की गई है. मामले में आईपीसी की धारा 343, 376b, 384, 385,34 के तहत मुकदमा अपराध संख्या 39 /2023 दर्ज किया गया है. फिलहाल आरोपी थानेदार को सस्पेंड कर दिया गया है. आगे की विधिक कार्यवाही अमल में लाई जा रही है.
एक टिप्पणी भेजें