सोमवार, 1 मई 2023
मेरठ:नगर निगम वार्ड नंबर 55 के भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी वाजिद मालिक दोबारा निकल गया रोड शो सैकड़ो की तादाद में लोग मौजूद रहे
मेरठ के वार्ड नंबर 55 से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी वाजिद मलिक ने अपने वार्ड में जनसंपर्क कर जनता से वोट मांगी और जनता से समर्थन के लिए रोड शो निकाला और अपने भारी भरकम समर्थकों के साथ पैदल यात्रा मैं जनता से वोट मांगने के अपील की बताते चलेवार्ड नंबर 55 से श्रीमती गुलशन पत्नी श्री वाजिद मलिक का भारतीय जनता पार्टी से टिकट हुआ है इसी बीच उन्होंने अपनी पहली जनसंपर्क यात्रा निकाली व जनता से वोट की अपील की और जनता का भारी समर्थन भी मिला जनता ने काफी जोरों शोरों यात्रा में समर्थन भी दिया और क्षेत्र के लोगों से अपील की ही वाजिद मलिक को वोट देकर विजय बनाएं यात्रा के दौरान वाजिद मलिक की समर्थकों की भीड़ सैकड़ो की तादाद में लोग मौजूद रही
एक टिप्पणी भेजें