बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) की कई फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धमाका किया है। सलमान की सुपरहिट फिल्मों में से एक बजरंगी भाईजान भी है, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था। फिल्म के गाने भी हिट हुए थे और आज भी इस फिल्म की कई बार चर्चा होती है।फिल्म ने कुल 320 करोड़ से अधिक का कलेक्शन किया था, फिल्म के क्लाइमैक्स पर आरआरआर और बाहुबली फेम निर्देशक एसएस राजामौली ने चेंज सजेस्ट किया था और अगर ऐसा तो फिल्म और ज्यादा कमा सकती थी।
राजामौली के पिता ने लिखी थी फिल्म
बता दें कि फिल्म बजरंगी भाई, 2015 में रिलीज हुई थी, जिस में सलमान खान के साथ ही नवाजुद्दीन सिद्दीकी, हर्षाली मल्होत्रा और करीना कपूर खान लीड रोल्स में थे। फिल्म का निर्देशन कबीर खान ने किया था फिल्म को एसएस राजामौली के पिता वी विजयेंद्र प्रसाद ने लिखा था। ऐसे में सलमान ने बताया कि फिल्म में एक बदलाव होता तो फिल्म और बड़ी हिट हो सकती थी। फिल्म ने कुल 320.34 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। वहीं फिल्म चीन में भी हिट साबित हुई थी।
राजामौली ने दी थी सलाह
फिल्म बजरंगी भाईजान के क्लाइमैक्स में दिखाया गया था कि चांद नवाब (नवनाजुद्दीन सिद्दीकी), मुन्नी (हर्षाली) को उसके घर ले जाता है। इस पर आप का अदालत में पहुंचे सलमान ने कहा था कि सिर्फ वही नहीं बल्कि राजामौली भी चाहते थे कि पवन (सलमान खान), मुन्नी को उसके घर पहुंचता न कि चांद नवाब। सलमान ने कहा, 'बजरंगी भाईजान में सिर्फ मैं ही नहीं बल्कि राजामौली ने भी पिता विजयेंद्र प्रसाद को सजेस्ट किया था कि मुन्नी के घर जाने का आखिरी विजुएल पवन का होना चाहिए था, मेरा होना चाहिए था।'
मैं छोड़कर आऊंगा..
पूरी फिल्म के दौरान सलमान कहते रहे थे, 'मैं छोड़कर आऊंगा, मैं छोड़कर आऊंगा। इसे ऐसा होना चाहिए था कि मां की आंख में जो इमोशन है, मां बेटी का साथ होना और तभी पवन को गोली लगती है। ये बेहद खूबसूरत सीन होता।' सलमान ने कहा कि फिल्म और बड़ी हिट होती अगर राजामौली के मुताबिक क्लाइमैक्स चेंज किया गया होता। वहीं सलमान ने ये भी कहा कि फिल्म बहुत प्यारी लिखी गई थी और मुझे एक्टिंग करने की जरूरत ही नहीं पड़ी। सेट पर जाकर सब फील होता।
एक टिप्पणी भेजें