हिंदू लड़के संग शॉपिंग करने आई थी मुस्लिम युवतियां
मेरठ में दो दिन पहले भगतसिंह मार्केट में अपने सहकर्मी के साथ शॉपिंग करने आई मुस्लिम युवतियों के साथ अभद्रता की गई. हिंदू लड़के के साथ घूमने के कारण बाजार में युवतियों का हिजाब खींचा गया. इतना ही नहीं साथ आए हिंदू युवक जिसका नाम राहुल बताया जा रहा है उसे पीटा गया. युवतियों ने जब कहा कि वो युवक दोस्त है तो कहा गया कि हिंदू लड़कों को दोस्त बनाओगी क्या.
वीडियो वायरल हुआ तो हरकत में आई पुलिस
सोमवार को थाना प्रभारी संजय वर्मा का घेराव करते हुए पुलिस की लचर रवैय्ये का आरोप लगाया गया. मामला बढ़कर शासन तक पहुंच गया. बदत्तमीजी का यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसके बाद एसएसपी रोहित सिंह सजवाण के कहने पर आरोपी युवकों पर 295ए और बवाल की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया. पहले पुलिस मामले को दबाती रही.
मार्केट में बढ़ाई गई फोर्स
वीडियो वायरल होने के बाद सोमवार को बाजार में फोर्स बढाई गई है. महिला कांस्टेबल भी तैनात की गई है. बाजार में 10 सिपाही व अन्य फोर्स तैनात की गई है.
एक टिप्पणी भेजें