सोमवार, 15 मई 2023
आर्यन खान ड्रेस केस की जांच करने वाले नार्काेटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के पूर्व चीफ समीर वानखेड़े पर रिश्वत की डिमांड करने का आरोप लगा है। सीबीआई के एक गवाह केपी गोसावी ने कहा कि समीर ने क्रूज ड्रग्स केस में आर्यन खान को न फंसाने के लिए शाहरुख खान से 25 करोड़ की रिश्वत मांगी थी। जिसके बाद खुद गोसावी ने 18 करोड़ में डील पक्की की थी। गोसावी ने 50 लाख रुपए कमीशन के तौर पर लिए थे।सीबीआई ने समीर के खिलाफ जो प्राथमिकी कराई है उसके मुताबिक पूर्व नार्काेटिक्स कंट्रोल ब्यूरो चीफ के इशारे पर गोसावी ने आर्यन खान मामले में 25 करोड़ रुपए की मांग की थी। इसके बदले भरोसा दिया गया कि आर्यन खान को ड्रग मामले में नहीं फंसाया जाएगा।
सीबीआई ने नार्काेटिक्स कंट्रोल ब्यूरो से जुड़े चार लोगों को बनाया आरोपी
सीबीआई ने इस मामले में समीर वानखेड़े के अलावा नार्काेटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के अधिकारी वीवी सिंह, आर्यन खान ड्रग्स मामले में तत्कालीन जांच अधिकारी आशीष रंजन, केपी गोसावी और इनके एक सहयोगी डिसूजा को आरोपी बनाया है।केपी गोसावी वही शख्स है जिसने नार्काेटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की गिरफ्त में रहे आर्यन खान के साथ सेल्फी ली थी। प्राथमिकी में जो लिखा है उसके मुताबिक, केपी गोसावी के पास आर्यन के साथ सेल्फी लेने और उनकी वॉयस रिकॉर्ड करने की आजादी थी।प्राथमिकी में लिखा है, श्केपी गोसावी को आर्यन खान के पास ऐसे रखा गया था जैसे वो नार्काेटिक्स कंट्रोल ब्यूरो का कोई अधिकारी हो। जबकि वहां पहले से ही नार्काेटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के अधिकारी तैनात थे। गोसावी को परमिशन थी कि वो आर्यन खान के साथ रह सकता है। उसे नार्काेटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ऑफिस में भी आने जाने की परमिशन थी।
आर्यन को छोड़ने के लिए 18 करोड़ रुपए में मामला फिक्स हुआ था
प्राथमिकी में ये भी लिखा गया है कि समीर वानखेड़े ने केपी गोसावी और उसके सहयोगी डिसूजा को पूरी छूट दी कि वे आर्यन के घर वालों से 25 करोड़ रुपए निकलवा सकें। बाद में ये अमाउंट 18 करोड़ रुपए पर आकर फिक्स हुआ।गोसावी और डिसूजा दोनों ने मिलकर 50 लाख रुपए का कमीशन भी लिया था लेकिन बाद में अमाउंट का एक हिस्सा लौटा दिया गया। बता दें कि सीबीआई ने नार्काेटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के पूर्व चीफ समीर वानखेड़े के घर 12 मई दिन शुक्रवार को छापा मारा। एजेंसी ने इनके मुंबई, दिल्ली, रांची और कानपुर में कुल 29 ठिकानों पर छापेमारी की।
समीर वानखेड़े ने 2 अक्टूबर 2021 को मुंबई से गोवा जा रहे कॉर्डेलिया क्रूज में रेव पार्टी की सूचना मिलने के बाद छापेमारी की थी। यहां से शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी हुई थी।इसके बाद आर्यन 26 दिन तक पुलिस की कस्टडी में रहे, इस दौरान उन्हें आर्थर रोड जेल भी भेजा गया था।आर्यन के खिलाफ पुख्ता सबूत न मिलने की वजह से कोर्ट ने उन्हें 28 अक्टूबर को बेल पर रिहा कर दिया था। मामले में गिरफ्तार अरबाज मर्चेंट ने कोर्ट में गवाही दी थी कि आर्यन के पास ड्रग्स नहीं थी।
एक टिप्पणी भेजें