सोमवार, 22 मई 2023
भारत में 24 राज्य में काम करने वाला संगठन भारतीय पत्रकार संघ का प्रोग्राम नवसारी में उत्कृष्ट पत्रकार पुरस्कार समारोह आयोजित किया गया
उत्कृष्ट पत्रकार पुरस्कार समारोह इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन द्वारा दक्षिण गुजरात नवसारी में अब तक का पहला ग्रैंड जर्नलिस्ट अवार्ड समारोह आयोजित किया गया। जिसमें विक्रमभाई सेन राष्ट्रीय अध्यक्ष, हनीफ भाई चोथिया गुजरात अध्यक्ष, रमजान मंनसूरी गुजरात प्रभारी, विनोद सोलंकी राष्ट्रीय संगठन मंत्री, प्रकाश पटेल गुजरात महासचिव, दीपक इंगले सूरत जिला अध्यक्ष, दक्षिण क्षेत्र अध्यक्ष इमरान करोलिया, दक्षाबेन भावसार गुजरात प्रदेश महिला अध्यक्ष, समीर मंनसूरी दक्षिण गुजरात मीडिया प्रभारी नवसारी जिलाध्यक्ष सुल्तान मोलधरिया व डॉ.अहमद मोलधारिया ने किया।
दीप का अनावरण उसके बाद गायन व जादू जैसे कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। नवसारी में आयोजित सम्मान समारोह में डांग जिले के पत्रकार भी मौजूद रहे अध्यक्ष डांग जिला श्री चंदूभाई के. लहरे का इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन द्वारा सन्मान किया गया।
जिसमें डांग जिले के पत्रकार (1) मिलन धुले , (2) कमलेश गुरजर, (3) रमेश माहला,(4) संदीप भाई (5) विनोद पावर,व उपस्थित सभी पत्रकार मित्रों को भारतीय पत्रकार संघ की ट्राफी, मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। लगभग 400 पत्रकारों ने भाग लिया और कार्यक्रम को सफल बनाया।
एक टिप्पणी भेजें